नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर भाजपा महिला इकाई की जिला और प्रदेश स्तर की महिला कार्यकर्ता मौजूद हुई, जिन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओ को आंगनबाड़ी के माध्यम से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में अवगत कराना था. इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी पहुंची.
इस अभियान के तहत भाजपा की अलग-अलग इकाई लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में अलग-अलग इलाकों से पहुंची आंगनबाड़ी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का काम किया गया. आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता में आए नौ साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में अब पूरी भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की कवायद में जुट गई है. इस कार्यक्रम को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा सकता हैं.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां
आपको बता दें कि केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्य किए हैं. पहले की सरकारों ने कभी भी महिलाओं के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मोदी सरकार ने वह कर दिखाया, जो पहले की सरकार कई सालों तक नहीं कर पाई.
इसे भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी बोलीं- महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया