नई दिल्ली: नरेला के बवाना रोड पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य में देरी को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल केंद्र सरकार की योजना के तहत नरेला बाईपास पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है.
आरोप है कि फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में कुछ पेड़ों की वजह से बाधा आ रही है और कई महीनों से इन पेड़ों को हटाने की स्वीकृति दिल्ली सरकार के वन विभाग के पास है. वहीं दिल्ली सरकार ने उस फाइल को ही गुम कर दिया, जिसकी वजह से पुल के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है.
पेड़ लगाने के लिए डीडीए ने दिए 30 एकड़ जमीन
हालांकि, पेड़ लगाने के लिए डीडीए ने 30 एकड़ जमीन भी दी है, जिसमें एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाए जाएंगे. बावजूद उसके पेड़ हटाने की अनुमति दिल्ली सरकार से नहीं मिल रही है. इस मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद हंसराज हंस और नरेला के पूर्व विधायक नील दमन खत्री ने पुल के पास धरना दिया.
'कुंभकरण की नींद सो रहे हैं'
वहीं भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि लोग रो रहे हैं और आप कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. जानबुझकर उन्होंने फ्लाईओवर का काम रोक दिया ताकि इलेक्शन के बाद बन जाएगा. इसलिए भाजपा के सभी नेता इकट्ठा हो रहे हैं. ये प्रोजेक्ट वो शुरू करवा दें बस. जनता को चाहिए कि उनसे जवाब मांगे.
'केजरीवाल काम नहीं करने दे रहे हैं'
वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि हमलोग जनआंदोलन के तहत धरने पर बैठे हैं. ये कितनी अजीब बात है कि जो दिल्ली विकास को प्यासी है और वे उसमें रोड़ा डाले बैठे हैं. अरविंद केजरीवाल कहते थे मोदी जी हमको काम करने नहीं देते हैं, जबकि ये जीता जागता उदाहरण है कि अरविंद केजरीवाल, मोदी जी को काम नहीं करने दे रहे हैं.
'केजरीवाल के घर का करेंगे घेराव'
भाजपा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर तक का घेराव करेंगे. बता दें कि इस पुल निर्माण को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरना चाहती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आम आदमी पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.