नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई भाजपा कार्यकर्ता रिंकू शर्मा हत्याकांड में भाजपा नेताओं के मिलने का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है. इसी फेहरिस्त में शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली की सह प्रभारी अल्का गुर्जर ने रिंकू शर्मा के परिवार से मुलाकात की.
परिवार को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन
इस दौरान भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा ऐलान किए गए 5 लाख की सहायता राशि भी भेंट की. परिवार से मुलाकात करने के दौरान अल्का गुर्जर ने परिवार को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया.
अल्का गुर्जर ने घटना की कड़ी निंदा की
अल्का गुर्जर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमानवीयतापूर्ण बताया. वहीं दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए अल्का गुर्जर ने कहा कि उससे भी बड़ी अमानवीय बात है कि इस हत्याकांड पर दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में भाजपा रिंकू के परिवार के साथ खड़ी है और हर हालत में हम परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-62 फीसदी साइबर अपराध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड से संबंधित, ऐसे बनाते हैं शिकार
रिंकू शर्मा हत्याकांड को करीब एक सप्ताह बीत चुका है. मंगोलपुरी के हालत भी अब सामान्य हो चुके हैं. लेकिन रिंकू की मौत का गम परिजन भूल नहीं पा रहे हैं. रिंकू शर्मा के परिवार को न्याय की उम्मीद है.