नई दिल्ली: बीजेपी विधायक और दिल्ली विकास प्राधिकरण के सदस्य विजेन्द्र गुप्ता ने रविवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-14 के खेल परिसर में रबराइज्ड ट्रैक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासियों की तरफ से लंबे समय से इस सुविधा की मांग की जा रही थी.
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह रोहिणी के तीव्र विकास व आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने के लिए दृढ संकल्पित हैं तथा उनका प्रयास है कि क्षेत्र में सभी आधुनिक सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया हों. रोहिणी खेल परिसर में बने ट्रैकों रबडराइज्ड करना इस दिशा में एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि रोहिणी के लगभग सभी सेक्टरों में दिल्ली विकास प्राधिकरण के सभी पार्कां में बने ट्रैकों को पहले ही रबड युक्त फर्शों का निर्माण डीडीए द्वारा करवाया गया है. वे उन सभी सुविधाओं को रोहिणी में देखना चाहते हैं जो देश व दिल्ली के अन्य भागों में उपलब्ध हैं. कहा कि रोहिणी सेक्टर-7 व 8 की सड़को के नवीनीकरण का काम शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. सेक्टर-14 रोहिणी स्थित खेल परिसर दिल्ली में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसी तरह तीन और खेल परिसर रोहिणी में विकसित किए जा रहे हैं जिनका उद्घाटन जनवरी-2024 में माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा.
उपस्थित निवासियों में से कुछ लोगों ने बताया कि रोहिणी खेल परिसर में टेबिल टेनिस जैसे खेलों के लिए उपलब्ध टेबलें व अन्य फर्नीचर्स पुराने हो चुके हैं, जिसे बदलने की जरूरत है. गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि जहां-जहां खेल फर्नीचर को बदलने की जरूरत है. उन्हें तत्काल बदलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल परिसर के जिम को वातानुकूलित करवाया जा रहा है, जिसके बाद लोग निजी जिमों में जाना भूल जाएंगे.
गुप्ता ने दिल्ली की आप सरकार पर रोहिणी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षियों द्वारा इस प्रकार किए जा रहे सौतेले व्यवहार और कदम-कदम पर रोड़े अटकाए जाने के बावजूद रोहिणी के निवासियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत हूं. इस उद्घाटन समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ निवासी कल्याण समितियों के प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः सोमवार से हल्के वाहनों के लिए खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन