ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा हत्याकांड: परिवार से मिलने पहुंचे नंद किशोर गुर्जर, की मुआवजे की मांग - रिंकू शर्मा हत्याकांड परिवार से मिलने पहुंचे नंद किशोर गुर्जर

आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी में जन्मदिन पार्टी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक 25 साल का युवक रिंकू है. ऐसे में इस मामले में सियासत तेज हो गई है. इसी बीच गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.

bjp mla nand kishore gurjar
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बुधवार को 24 साल के रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है. सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों, बीजेपी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के नेताओं का मृतक के परिवार से मिलना जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

रिंकू शर्मा के परिवार से मिलने पहुंचे BJP विधायक

नंद किशोर गुर्जर ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मुसलमानों के घर तो पहुंच जाते हैं, लेकिन हिंदुओं के परिवार की सुध लेने तक नहीं जाते, क्या हिंदुओं ने देश की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-मंगोलपुरी हत्याकांड: रिंकू शर्मा मर्डर के पीछे की क्या है कहानी... क्या कह रहे परिजन और पुलिस

1 करोड़ रुपये का सरकार दे मुआवजा

नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना को आतंकवाद से जोड़ने हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना पर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए और सभी आरोपियों का फ्लेट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर तुरंत फांसी की सजा दिलवानी चाहिए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए है. वहीं ड्रोन से इलाके में नजर भी रखी जा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बुधवार को 24 साल के रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है. सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों, बीजेपी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के नेताओं का मृतक के परिवार से मिलना जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

रिंकू शर्मा के परिवार से मिलने पहुंचे BJP विधायक

नंद किशोर गुर्जर ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मुसलमानों के घर तो पहुंच जाते हैं, लेकिन हिंदुओं के परिवार की सुध लेने तक नहीं जाते, क्या हिंदुओं ने देश की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-मंगोलपुरी हत्याकांड: रिंकू शर्मा मर्डर के पीछे की क्या है कहानी... क्या कह रहे परिजन और पुलिस

1 करोड़ रुपये का सरकार दे मुआवजा

नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना को आतंकवाद से जोड़ने हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना पर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए और सभी आरोपियों का फ्लेट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर तुरंत फांसी की सजा दिलवानी चाहिए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए है. वहीं ड्रोन से इलाके में नजर भी रखी जा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.