ETV Bharat / state

भाजपा किसान मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन - दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के कंझावला इलाके में सोमवार को भाजपा की किसान मोर्चा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली सरकार के नाम डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

BJP Kisan Morcha  protest against Kejriwal in kanjhawala delhi
भाजपा किसान मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा का अक्रामक तेवर देखने को मिल रहा है. भाजपा विभिन्न मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसी का नजारा सोमवार को दिल्ली के गांव देहात से जुड़े कंझावला इलाके में देखने को मिला. सोमवार को भाजपा की किसान मोर्चा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों से जुड़े मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ने अपना यह विरोध प्रदर्शन डीएम कार्यालय के नजदीक ही किया, जिसके बाद भाजपा ने किसानों के मुद्दे पर विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली सरकार के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा किसान मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

'किसानों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं'

भाजपा द्वारा यह धरना प्रदर्शन भाजपा में किसान मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद सहरावत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भाजपा के अन्य कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान विनोद सहरावत ने कहा कि आज दिल्ली के किसान को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा. देश के अन्य कई राज्यों में किसानों को ट्रेक्टर पर और ट्यूबवैल पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन दिल्ली के किसान इस तरह की किसी भी सुविधाओं से वंचित हैं, जो दिल्ली सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. विनोद सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार केवल किसानों के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने का काम करती है, लेकिन अब दिल्ली का किसान जाग चुका है.

एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

निगम चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के 5 निगम सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरी ओर अगले साल दिल्ली में निगम के चुनाव होने है जिसके मद्देनजर भी भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन को जोड़ते हुए देखा जा सकता है. इसी को देखते हुए भी अपनी रणनीति के तहत केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा का अक्रामक तेवर देखने को मिल रहा है. भाजपा विभिन्न मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसी का नजारा सोमवार को दिल्ली के गांव देहात से जुड़े कंझावला इलाके में देखने को मिला. सोमवार को भाजपा की किसान मोर्चा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों से जुड़े मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ने अपना यह विरोध प्रदर्शन डीएम कार्यालय के नजदीक ही किया, जिसके बाद भाजपा ने किसानों के मुद्दे पर विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली सरकार के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा किसान मोर्चा ने केजरीवाल के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

'किसानों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं'

भाजपा द्वारा यह धरना प्रदर्शन भाजपा में किसान मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद सहरावत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भाजपा के अन्य कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान विनोद सहरावत ने कहा कि आज दिल्ली के किसान को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा. देश के अन्य कई राज्यों में किसानों को ट्रेक्टर पर और ट्यूबवैल पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन दिल्ली के किसान इस तरह की किसी भी सुविधाओं से वंचित हैं, जो दिल्ली सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. विनोद सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार केवल किसानों के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने का काम करती है, लेकिन अब दिल्ली का किसान जाग चुका है.

एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

निगम चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के 5 निगम सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरी ओर अगले साल दिल्ली में निगम के चुनाव होने है जिसके मद्देनजर भी भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन को जोड़ते हुए देखा जा सकता है. इसी को देखते हुए भी अपनी रणनीति के तहत केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:26 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.