नई दिल्ली: राजधानी के आदर्श नगर इलाके में निर्माणाधीन मकान मालिक ने भाजपा के निगम पार्षद और निगम अधिकारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. इसकी सूचना आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा को दी गई, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस भ्रष्टाचार की शिकायत मेयर और एमसीडी कमिश्नर से करेंगे, क्योंकि यह गरीब से रिश्वत लेने का मामला है.
दरअसल आदर्श नगर इलाके के रामगढ़ गांव में जितेंद्र कुमार जैन नाम के शख्स मकान का निर्माण करा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 16 से भाजपा पार्षद सुमन शर्मा और नगर निगम के अधिकारियों ने उनसे चार लाख रुपये की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इलाके में कई मकान बन रहे हैं जिनसे निगम अधिकारी और पार्षद वसूली करते हैं. जिन लोगों से उन्हें पैसा मिल जाता है उस पर वे कार्रवाई नहीं करते. वहीं जो लोग पैसे देने में असमर्थ हैं, उनके मकान पर निगम का दस्ता तोड़फोड़ करने के लिए पहुंच जाता है और निगम अधिकारी मकान को सील कर देते हैं.
इस बात की सूचना जितेंद्र ने आप विधायक पवन शर्मा को दी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को मेयर शैली ओबरॉय और नगर निगम कमिश्नर के सामने रखेंगे और वह निगम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश करेंगे. गरीब लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से अपना मकान बनाते हैं और निगम अधिकारी और पार्षद उनसे पैसे की अवैध वसूली कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-किराड़ी में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप, मामले की जांच कराए जाने की मांग
बता दें, बीते 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन था, जिसके दौरान पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. वहीं निगम में आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद भी निगम पार्षदों पर अवैध वसूली के आरोप लगना बंद नहीं हुए हैं. साल 2021-22 दौरान आप और भाजपा के कई पार्षद अवैध वसूली के आरोप में स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे, जिसके बाद उनपर पार्टियों ने दंडात्मक कार्रवाई भी की थी. इस बारे में जब भाजपा पार्षद सुमन शर्मा से फोन बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला. अब शिकायतकर्ता के आरोप में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः मसूरी थाने के दारोगा रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित, विभागीय जांच शुरू