नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार दिल्ली के शहरी इलाकों में नए और आधुनिक बस शेल्टर बना रही है, जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में अब भी टूटे और जर्जर बस शेल्टर हैं.
नरेला इलाके के भोरगढ़ रोड से रामदेव चौक पर कई बस शेल्टर बने हुए हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय और जर्जर है. इन बस शेल्टरों के आसपास बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां उगी हुई हैं.
'95 प्रतिशत बस शेल्डर की हालत दयनीय'
इस मामले पर भाजपा के उत्तरी पश्चिमी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने दिल्ली सरकार पर दिल्ली देहात के इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने शहरी इलाकों में कुछ नए बस शेल्टर बनाए जिनका जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में करीब 95% ऐसे बस शेल्टर हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय है.
बस शेल्टर पर हो सकता है हादसा
इन बस शेल्टर के ऊपर ना छत है और ना ही बैठने के लिए जगह. टूटे हुए बस शेल्टरों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही देहात के इलाकों में कई बस स्टैंड ऐसे हैं, जहां पर बस शेल्टर ही नहीं है. जिस वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा होना पड़ता है.