ETV Bharat / state

'केजरीवाल सरकार दिल्ली देहात के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार' - दिल्ली देहात में हुआ है बस शेल्टर

उत्तरी-पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली देहात के इलाकों में बस शेल्टर नहीं बनवा रही है.

टूटा हुआ है बस शेल्टर
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार दिल्ली के शहरी इलाकों में नए और आधुनिक बस शेल्टर बना रही है, जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में अब भी टूटे और जर्जर बस शेल्टर हैं.

bus shelters of broken in Delhi rural area
टूटा हुआ है बस शेल्टर

नरेला इलाके के भोरगढ़ रोड से रामदेव चौक पर कई बस शेल्टर बने हुए हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय और जर्जर है. इन बस शेल्टरों के आसपास बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां उगी हुई हैं.

'95 प्रतिशत बस शेल्डर की हालत दयनीय'
इस मामले पर भाजपा के उत्तरी पश्चिमी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने दिल्ली सरकार पर दिल्ली देहात के इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने शहरी इलाकों में कुछ नए बस शेल्टर बनाए जिनका जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में करीब 95% ऐसे बस शेल्टर हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय है.

बस शेल्टर पर हो सकता है हादसा
इन बस शेल्टर के ऊपर ना छत है और ना ही बैठने के लिए जगह. टूटे हुए बस शेल्टरों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही देहात के इलाकों में कई बस स्टैंड ऐसे हैं, जहां पर बस शेल्टर ही नहीं है. जिस वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा होना पड़ता है.

नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. केजरीवाल सरकार दिल्ली के शहरी इलाकों में नए और आधुनिक बस शेल्टर बना रही है, जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में अब भी टूटे और जर्जर बस शेल्टर हैं.

bus shelters of broken in Delhi rural area
टूटा हुआ है बस शेल्टर

नरेला इलाके के भोरगढ़ रोड से रामदेव चौक पर कई बस शेल्टर बने हुए हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय और जर्जर है. इन बस शेल्टरों के आसपास बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां उगी हुई हैं.

'95 प्रतिशत बस शेल्डर की हालत दयनीय'
इस मामले पर भाजपा के उत्तरी पश्चिमी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने दिल्ली सरकार पर दिल्ली देहात के इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने शहरी इलाकों में कुछ नए बस शेल्टर बनाए जिनका जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में करीब 95% ऐसे बस शेल्टर हैं, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय है.

बस शेल्टर पर हो सकता है हादसा
इन बस शेल्टर के ऊपर ना छत है और ना ही बैठने के लिए जगह. टूटे हुए बस शेल्टरों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. साथ ही देहात के इलाकों में कई बस स्टैंड ऐसे हैं, जहां पर बस शेल्टर ही नहीं है. जिस वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा होना पड़ता है.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - भोरगढ़ रोड नरेला ।

बाइट उत्तरीपश्चिमी भाजपा जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री।

स्टोरी - उत्तरी पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली देहात के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप । केजरीवाल सरकार दिल्ली के शहरी इलाकों में नए और आधुनिक बस शेल्टर लगा रही है जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में टूटे हुए और जर्जर बस शेल्टर अभी भी लगे हुए हैं । जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।


Body:नरेला इलाके के भोरगढ़ रोड से रामदेव चौक पर कई बस शेल्टर बने हुए हैं जिनकी हालत बहुत ही दयनीय और जर्जर है । इन बस शेल्टरों के आसपास बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां उगी हुई हैं जिनमे कोई जहरीले जीव जंतु भी हो सकते हैं । लेकिन भाजपा के उत्तरीपश्चिमी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री ने दिल्ली सरकार पर दिल्ली देहात के इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने शहरी इलाकों में कुछ नए बस शेल्टर बनाए जिनका प्रचार जोर-शोर से क्या जा रहा है । जबकि दिल्ली देहात के इलाकों में करीब 95% ऐसे बस शेल्टर है, जिनकी हालत बहुत ही दयनीय है। जिनके नीचे खड़े होने से सवारियों को खतरा बना हुआ है । इन बस शेल्टर के ऊपर न छत है और न ही बैठने के लिए जगह । टूटे हुए बस शेल्टरों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । साथ ही देहात के इलाकों मैं कई बस स्टैंड ऐसे हैं जहां पर बस शेल्टर ही नहीं है और वहां पर भी सवारिया खड़ी होती है ।


Conclusion:दिल्ली सरकार पर करीब 5 सालों में एक भी बस शेल्टर देहात के इलाकों में ना बनाने के आरोप लगातार लगते रहे हैं । अब विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीनों का समय बचा है, तो दिल्ली सरकार कैसे जनता के बीच जाकर अपने किए कामों को गिना पाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.