ETV Bharat / state

जलभराव की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे - National Highway Authority of India

देश की राजधानी दिल्ली को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे के स्वरूप नगर ओवर ब्रिज को बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसकी वजह से फुटपाथ का काफी हिस्सा बैठ गया. जिससे लोगों को डर सता रहा है.

big pits holes on Delhi-Chandigarh National Highway due to water logging in rain
बारिश के कारण स्वरूप नगर ओवर ब्रिज का फुटपाथ का काफी हिस्सा टूटा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी को चंडीगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर स्वरूप नगर ओवर ब्रिज के ऊपर फुटपाथ का काफी बड़ा हिस्सा जलभराव की वजह से बैठ चुका है. करीब 100 मीटर के दायरे में जगह-जगह फुटपाथ बैठ चुका है. जिससे हाईवे पर चलने वाले पैदल यात्री और नीचे की सर्विस रोड से आने जाने वाले लोगों को कभी भी हादसा होने का डर सता रहा है. समय पर इसकी मरम्मत नही कराई गई तो हादसे भी हो सकते है.

बारिश के कारण स्वरूप नगर ओवर ब्रिज का फुटपाथ का काफी हिस्सा टूटा

काम चलने के बावजूद भी नही की मरम्मत

दिल्ली में बारिश होने और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से फुटपाथ की मिट्टी बैठ गई और अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जबकि नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काम भी चल रहा है. उसके बावजूद भी अभी तक फुटपाथ की मरम्मत नहीं की गई. जब बारिश होने से फुटपाथ की मिट्टी बैठ चुकी है, तो लाजमी है कि सड़क की मिट्टी भी रिसने लगेगी, जिससे सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो सकते हैं. यदि समय पर ध्यान नही दिया गया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.

हादसे होने का डर

सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर जलभराव की वजह से बने गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाया जाए और मजबूती से इनकी मरम्मत की जाए. ताकि स्वरूप नगर अंडरपास के नेशनल हाईवे और ओवर ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान ना हो. इस तरह की होने वाली आसामयिक बड़ी घटनाओं को टाला जा सके.

यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. जिसका खामियाजा पुल के नीचे से निकलने वाले या सर्विस रोड से आने जाने वाले लोगों को उठाना पड़ सकता है.

नई दिल्ली: राजधानी को चंडीगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर स्वरूप नगर ओवर ब्रिज के ऊपर फुटपाथ का काफी बड़ा हिस्सा जलभराव की वजह से बैठ चुका है. करीब 100 मीटर के दायरे में जगह-जगह फुटपाथ बैठ चुका है. जिससे हाईवे पर चलने वाले पैदल यात्री और नीचे की सर्विस रोड से आने जाने वाले लोगों को कभी भी हादसा होने का डर सता रहा है. समय पर इसकी मरम्मत नही कराई गई तो हादसे भी हो सकते है.

बारिश के कारण स्वरूप नगर ओवर ब्रिज का फुटपाथ का काफी हिस्सा टूटा

काम चलने के बावजूद भी नही की मरम्मत

दिल्ली में बारिश होने और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से फुटपाथ की मिट्टी बैठ गई और अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जबकि नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काम भी चल रहा है. उसके बावजूद भी अभी तक फुटपाथ की मरम्मत नहीं की गई. जब बारिश होने से फुटपाथ की मिट्टी बैठ चुकी है, तो लाजमी है कि सड़क की मिट्टी भी रिसने लगेगी, जिससे सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो सकते हैं. यदि समय पर ध्यान नही दिया गया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.

हादसे होने का डर

सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के फुटपाथ पर जलभराव की वजह से बने गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाया जाए और मजबूती से इनकी मरम्मत की जाए. ताकि स्वरूप नगर अंडरपास के नेशनल हाईवे और ओवर ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान ना हो. इस तरह की होने वाली आसामयिक बड़ी घटनाओं को टाला जा सके.

यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. जिसका खामियाजा पुल के नीचे से निकलने वाले या सर्विस रोड से आने जाने वाले लोगों को उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.