नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में बवाना थाना पुलिस ने 2400 क्वार्टर बोतल अवैध शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से एक सेंट्रो कार भी कब्जे में ली गई है. इस कार के जरिए हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में लगी है. जिससे इस पूरी अवैध शराब सप्लाई करने की चेन का खुलासा हो सके.
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई अवैध शराब
दिल्ली में हरियाणा से लगे हुए इलाकों में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही है. बवाना, अलीपुर, नरेला, कंझावला ये कुछ ऐसे इलाके हैं जो कि हरियाणा बॉर्डर के बेहद नजदीक पड़ते हैं. इसीलिए हरियाणा से अवैध शराब लाकर राजधानी दिल्ली में सप्लाई करने का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. बवाना थाना पुलिस को ये जानकारी मिली की अवैध शराब से भरी हुई एक कार बवाना थाना इलाके से गुजरने वाली है. पुलिस ने कार को पकड़ने के लिए ट्रैक बिछाया और बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया.
इसी दौरान बवाना थाने के कांस्टेबल विजय और प्रमोद को एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. जिसको जब रोकने के लिए कहा गया तो उसने कार ना रोकते हुए और तेज कर दी. बवाना थाना पुलिस उस कार का पीछा करने लगी.
पुलिस ने अवैध शराब बरामद की
तभी कटेवड़ा गांव के पास सेंट्रो कार ने एक के-10 अल्टो कार को टक्कर मारी. इस एक्सीडेंट की सूचना पीसीआर पर दी गई. पीसीआर की टीम तुरंत सक्रिय हुई और सतर्कता दिखाते हुए उस कार का पीछा किया. बवाना थाना पुलिस और पीसीआर की गाड़ी ने मिलकर सेंट्रो कार को रोका. जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चेकिंग के दौरान खुलासा हुआ कि बड़े पैमाने में हरियाणा से अवैध शराब सेंट्रो कार में लाई जा रही है.
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पूछताछ शुरू कर दी है. कोशिशें की जा रही है कि पूछताछ के दौरान इस बात का पता लगाया जा सके कि अवैध शराब की सप्लाई की चेन कहां से कहां तक फैली हुई है और इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.