नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर 1 एक्सटेंशन ब्लॉक में कुछ बंजारे घूम-घूम कर कपड़े आदि बचते हैं. स्थानीय लोगों ने बंजारों पर आरोप लगाया है कि वे ठगी करते हैं. लोगों ने बताया कि हर हफ्ते नए-नए सामान लेकर आते हैं. कई बार लोगों से ठगी करके पैसा जबरन छीन लेते हैं.
एक 60 वर्षीय बुजुर्ग शहंशाह ने बताया कि बंजारे 50 रुपये की चुन्नी देकर 900 रुपये जबरन छीन कर भागने लगे. वहीं कॉलोनी के कुछ लड़कों ने उनका पीछा कर पकड़ लिया और पैसे वापस दिलवाया. स्थानीय लोगों ने बंजारे पर चोरी करने का भी आरोप लगाया है.