नई दिल्ली: सुल्तानपुरी थाना की पुलिस टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए. इन दोनों की पहचान दीपक उर्फ लाला और आकाश के रूप में हुई है.
ओल्ड मच्छी चौक पिकेट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुलतानपुरी एसएचओ की देख-रेख में हेड कांस्टेबल सेवाराम, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार और रवि कुमार ओल्ड मच्छी चौक पर पिकेट चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि स्कूटी पर आ रहे दो युवक पुलिस को देखते ही यू टर्न लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर अलर्ट पुलिस टीम ने 50 मीटर तक उनका पीछा कर दोनों को धर दबोचा।
चोरी की स्कूटी, बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद
जांच में पुलिस को पता लगा कि जिस स्कूटी पर वह जा रहे हैं, वो सुल्तानपुरी थाना इलाके से चुराई गई है और जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से चोरी का 1 मोबाइल बरामद हुआ. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक और 5 मोबाइल फोन बरामद किए. जिसके बाद सुल्तानपुरी थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले से दर्ज हैं मामले
जानकारी के अनुसार, दीपक उर्फ लाला पर 4 और आकाश पर 2 मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से सुल्तानपुरी, निहाल विहार और मंगोलपुरी थाना के 8 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.