नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में बीती 3 जून को हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार से लूट करने की कोशिश की. दोनों दुकानदार भाइयों के हौसलों के सामने बदमाशों की एक न चली और उन्हें वापस खाली हाथ ही लौटना पड़ा. दुकानदार भाइयों और बदमाशों के बीच भी काफी देर तक हाथापाई हुई. बदमाशों ने पिस्टल की बट से दुकानदार पर हमला भी किया, लेकिन दुकानदारों के हौसले के सामने बदमाश खाली हाथ भागने को मजबूर हुए. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित दुकानदार के बयान और सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
पीड़ित दुकानदार रविंद्र ने बताया कि वह कई सालों से बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में किराना की दुकान चला रहे हैं. साल 2006 से 2012 तक लगातार उनके दुकान में कई चोरियां हुई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही. इस बार भी 3 जून शनिवार की रात दोनों भाई दुकान पर थे. रात करीब 9:30 बजे हथियारबंद बदमाश दुकान में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे और हथियार के बल पर लूट करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें: दुकानदार की हिम्मत के सामने बदमाशों के हौसले पस्त, लूटने आए बदमाश उलटे पैर भागे
दुकान पर मौजूद दोनों भाइयों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और उन्हें लूट करने से रोका, तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. दोनों भाइयों के मजबूत इरादों के सामने बदमाश खाली हाथ भागने पर मजबूर हो गए. पुलिस टीम मौके पर पहुंची दुकानदार भाइयों की बयान और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की पड़ताल में जुटी है. घटना के 3 दिन बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
बुराड़ी में पिछले महीने ही हुई थी ज्वेलरी शॉप में लूट: बता दें, बुराड़ी इलाके के दर्शन विहार में पिछले महीने बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. भीड़भीड़ वाले इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिये जाने की वजह से इलाके में दहशत फैल गई थी. उस वक्त तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखकर गहनों के व्यापारी के शॉप को लूटा था. सोना-चांदी के अलावा बदमाश दुकानदार का मोबाइल फोन लेकर भी फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: गेमिंग एप से धर्मांतरण मामले में सनसनीखेज दावा, पुलिस को मिली 400 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी