नई दिल्ली: एक तरफ चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) पर शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज एसओएस-2 में ओएसडी लोकेश शर्मा पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके एडवोकेट भी उनके साथ थे.
करीब 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनपर फोन टैपिंग को लेकर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मेरा इस फोन टैपिंग से कोई लेना देना नही है. इसके बावजूद मुझे कई बार यहां बुलाया जा चुका है. हर बार कई घंटों तक मुझसे एक ही तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए ये रवैया परेशान करने वाला.
करीब चार घंटे चली पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा को बुधवार को फिर से आने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस दिया है. कहा जा रहा है का राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ तेज होना या आने वाले दिनों में पूछताछ के बाद अगर ओएसडी लोकेश शर्मा पर आरोप सिद्ध होते हैं तो यह सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ विपक्ष का मुद्दा बन सकता है.
यह भी पढ़ें-भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी कर CM केजरीवाल को घेरा, कहा-'AAP नेताओं को मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग'