ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे के साथ महिला को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:24 PM IST

दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. दिल्ली में कई अलग-अलग इलाकों से प्रतिबंधित पटाखे पकड़े गए हैं. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने करीब 25.5 किलो प्रतिबंधित पटाखे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.

FIRECRACKERS IN SULTANPURI
प्रतिबंधित पटाखे की खेप की बरामद

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ पुलिस ने संबंधि धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर दिवाली पर किसी भी तरह के पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके दिल्ली में कुछ लोग अपने निजी मुनाफे के कारण सरकार के सभी नियमों ताक पर रखकर पटाखों की अवैध खरीद फरोख्त कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस भी ऐसे लोगो पर नकेल कसने के लिए लगातार धरपकड़ कर रही है.

प्रतिबंधित पटाखे की खेप की बरामद.

ये भी पढ़ें: 18 करोड़ की हाई क्वालिटी हेरोइन के साथ दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार

इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने करीब 25.5 किलो प्रतिबंधित पटाखे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में पटाखों के प्रतिबंध के आदेश पर दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में पटाखों को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. जगह-जगह छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, कॉन्स्टेबल सतीश और महिला कॉन्स्टेबल किरण ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जब पी ब्लॉक में छापेमारी की तो वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में गुरुग्राम से पटाखे की यह खेप लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें: एस प्लेटिनम सोसाइटी के गार्ड को दबंगों ने पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

फिलहाल आरोपी महिला दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इस महिला के खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ पुलिस ने संबंधि धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर दिवाली पर किसी भी तरह के पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके दिल्ली में कुछ लोग अपने निजी मुनाफे के कारण सरकार के सभी नियमों ताक पर रखकर पटाखों की अवैध खरीद फरोख्त कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस भी ऐसे लोगो पर नकेल कसने के लिए लगातार धरपकड़ कर रही है.

प्रतिबंधित पटाखे की खेप की बरामद.

ये भी पढ़ें: 18 करोड़ की हाई क्वालिटी हेरोइन के साथ दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार

इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने करीब 25.5 किलो प्रतिबंधित पटाखे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में पटाखों के प्रतिबंध के आदेश पर दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में पटाखों को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है. जगह-जगह छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, कॉन्स्टेबल सतीश और महिला कॉन्स्टेबल किरण ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जब पी ब्लॉक में छापेमारी की तो वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में गुरुग्राम से पटाखे की यह खेप लेकर आई थी.

ये भी पढ़ें: एस प्लेटिनम सोसाइटी के गार्ड को दबंगों ने पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

फिलहाल आरोपी महिला दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इस महिला के खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.