नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके के हडसन लेन में बने हुक्का बार में देर शाम दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों और बाउंसर्स के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने सड़क पर हंगामा किया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर इलाके के हडसन लेन में कई हुक्का बार बने हुए हैं. जिनमें देर रात तक तेज आवाज के साथ म्यूजिक चलता रहता है. देर शाम दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्र हडसन लेन में बने हाउसफुल हुक्का बार में गए थे. जहां पर छात्रों और डीजे बजाने वाले के बीच डीजे की आवाज तेज करने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद छात्रों ने डीजे बजाने वाले की पिटाई कर दी.
जमकर हुआ हंगामा
इस बीच हाउसफुल हुक्का बार का संचालक भी हंगामा होते देख मौके पर पहुंच गया, जहां छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. मालिक को पीटता देख बार में तैनात बाउंसर मौके पर आए और छात्रों की पिटाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने अपने साथियों को बुलाया और देर रात तक हुक्का बार के सामने हंगामा किया. हंगामे की सूचना मुखर्जी नगर थाना पुलिस को मिली, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जहां गुस्साए छात्रों की भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मामला बढ़ता देख कई थानों के स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गए. छात्रों की मांग है कि इस तरह के अवैध चल रहे हुक्का बार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.