नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने रविवार को पटपड़गंज विधानसभा में नरवाना रोड के दूसरे फेज के सौंदर्यीकरण की परियोजना को मंजूरी दे दी. इससे टेक्नोलॉजी अपार्टमेंट से परिवार अपार्टमेंट तक के लगभग 800 मीटर के रोड स्ट्रेच को नया स्वरूप मिलेगा. वर्तमान में मदर डेयरी से टेक्नोलॉजी अपार्टमेंट तक की सड़क के सौंदर्यीकरण का किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बताया कि नरवाना रोड के पहले फेज में सौंदर्यकरण का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. पूरा स्ट्रेच बेहद शानदार दिख रहा है. इससे आसपास के लोग बेहद खुश है और अब दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा तो पूरे स्ट्रेच को शानदार स्वरूप मिलेगा और ये सड़क पटपड़गंज की आइकॉनिक पहचान बनेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन पर काम करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग, यूरोपियन सड़कों की तर्ज पर दिल्ली की सड़कों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है. हम इसी तरह दिल्ली भर में सड़कों को एक नई पहचान देंगे. लोगों को सड़कों पर चलने का सुखद अनुभव देंगे.
यह भी पढ़ेंः New Parliament House : नए संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की Twitter पर तारीफ
सड़क के आसपास बढ़ जाएगी हरियालीः मंत्री ने कहा कि सड़क के री-डिजाइन के बाद सड़क के आसपास हरियाली काफी बढ़ जाएगी. सड़क की एक इंच जमीन भी खाली नहीं होगी, जहां पर घास न लगी हो. इससे सड़क पर धूल से होने वाले प्रदूषण की समस्या खत्म होगी. अभी सड़कों पर धूल उड़ने की समस्या से लोगों को समस्या होती है. सड़क के किनारे खाली जमीन पर ग्रीन बेल्ट या घास लगाई जाएगी, ताकि हरियाली की वजह से सड़कें खूबसूरत दिखें और धूल से होने वाला प्रदूषण खत्म किया जा सके.
सड़कों पर ये सुविधाएं की जा रही है विकसित
- सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगाई जाएंगी रंग-बिरंगी लाइटस, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक
- पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया किया जाएगा विकसित
- लोगों के बैठे के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया
- डिजाइनर एलइडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें
- लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र
- सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती
यह भी पढ़ेंः Manipur Violence : नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे दौरा