ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला मामला: एक और सीसीटीवी आया सामने, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:02 PM IST

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हादसे की शिकार हुई युवती का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि युवती रात में 2 बजकर 24 मिनट पर अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर निकलती है.

delhi news
दिल्ली कंझावला मामला
दिल्ली कंझावला मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में हर दिन एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वारदात की रात कृष्ण विहार में मौके वारदात पर सुल्तानपुरी पुलिस की मोबाइल क्राइम टीम और पुलिसकर्मी सीसीटीवी कर चेक करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि करीब 2 बजकर 24 मिनट पर दो लड़कियां एक स्कूटी से वहां से गुजरती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि उसके बाद पुलिस और मोबाइल क्राइम टीम 3:35 पर वहां से गुजर रही है.

इसके अलावा पुलिस टीम कैमरे चेक करती हुई भी दिखा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस ने अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज को सही से देखा नहीं. अगर देखा तो क्या पुलिस को ये दिखाई नहीं दिया. आखिर मृतक की साथी निधि दो दिन से कहां छिपी हुई थी. आखिर क्यों मंगलवार को ओयो होटल का सीसीटीवी वायरल होने के बाद दूसरी लड़की के बारे में पुलिस को पता लगा. इस तरह से ये पूरा प्रकरण पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, मंगलवार शाम को मृतक लड़की को सभी ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी.

इससे पहले दिल्ली के कंझावला मामले की चश्मदीद मृत लड़की की दोस्त निधि ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की थी. एक जनवरी की रात क्या हुआ, निधि ने मीडिया से कहा कि बेलेनो कार ने सामने से टक्कर मारी थी. मैं साइड में गिर गई और वह गाड़ी के नीचे आ गई. मृत लड़की बहुत ज्यादा नशे में थी. निधि का आरोप है कि लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फंसी है. फिर भी वह गाड़ी चलाते रहे थे. वह चिल्ला रही थी. फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. मृत लड़की को गाड़ी दो बार आगे ले गई और दो बार पीछे ले गई. उसके बाद आगे की तरफ ले गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः सहेली बोली- लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे फंसी है फिर भी चलाते रहे

दिल्ली कंझावला मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में हर दिन एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वारदात की रात कृष्ण विहार में मौके वारदात पर सुल्तानपुरी पुलिस की मोबाइल क्राइम टीम और पुलिसकर्मी सीसीटीवी कर चेक करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि करीब 2 बजकर 24 मिनट पर दो लड़कियां एक स्कूटी से वहां से गुजरती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि उसके बाद पुलिस और मोबाइल क्राइम टीम 3:35 पर वहां से गुजर रही है.

इसके अलावा पुलिस टीम कैमरे चेक करती हुई भी दिखा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस ने अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज को सही से देखा नहीं. अगर देखा तो क्या पुलिस को ये दिखाई नहीं दिया. आखिर मृतक की साथी निधि दो दिन से कहां छिपी हुई थी. आखिर क्यों मंगलवार को ओयो होटल का सीसीटीवी वायरल होने के बाद दूसरी लड़की के बारे में पुलिस को पता लगा. इस तरह से ये पूरा प्रकरण पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, मंगलवार शाम को मृतक लड़की को सभी ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी.

इससे पहले दिल्ली के कंझावला मामले की चश्मदीद मृत लड़की की दोस्त निधि ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की थी. एक जनवरी की रात क्या हुआ, निधि ने मीडिया से कहा कि बेलेनो कार ने सामने से टक्कर मारी थी. मैं साइड में गिर गई और वह गाड़ी के नीचे आ गई. मृत लड़की बहुत ज्यादा नशे में थी. निधि का आरोप है कि लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फंसी है. फिर भी वह गाड़ी चलाते रहे थे. वह चिल्ला रही थी. फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. मृत लड़की को गाड़ी दो बार आगे ले गई और दो बार पीछे ले गई. उसके बाद आगे की तरफ ले गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः सहेली बोली- लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे फंसी है फिर भी चलाते रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.