नई दिल्ली: रोहिणी जिला के अमन विहार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सख्स पर चाकू से हमला(Aman vihar crime news) कर दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां घायल शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दरअसल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सलीम नाम का शख्स अमन विहार इलाके में ही रहता है. वहीं जिन लोगों ने उस पर हमला किया, वो सभी आपस में जानकर थे. इन लोगों में आपस में कुछ कहासुनी हुई और किसी बात को लेकर तीन युवकों ने सलीम पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को आरोपियों ने सलीम के साथ बैठकर शराब भी पी और फिर उस पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
बदमाशों ने पहले मोटरसाइकिल को जलाया, फिर की फायरिंग
हत्या या आत्महत्या?
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके की एक और घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर पंखे से लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल वालों ने मामले को खुदकुशी बताया है. मृतक महिला की पहचान अर्चना के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कांस्टेबल के साथ लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
मृतक महिला के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 जून को अर्चना की शादी प्रदीप से हुई थी, जो मूलरूप से मैनपुरी, गांव पाल नगर, किसानी का रहने वाला है. प्रदीप इलेक्ट्रिशन का काम करता है. करीब एक महीने पहले ही प्रदीप अर्चना को अमन विहार इलाके में स्थित अपने घर पर ले आया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम को अर्चना को उसके ससुराल वालों ने अचेतन अवस्था में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अर्चना से उसका पति एक लाख रुपये मांग रहा था. पैसे नही देने पर शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था. जिसको लेकर कुछ समय पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें-नांगलोई: स्कूटर से गिराया फिर पिस्टल दिखाकर दुकानदार से साढ़े 3 लाख रुपए लूटे
डॉक्टरों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला के गले पास संदिग्ध निशान है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.