नई दिल्ली: राजधानी में आज किसान आंदोलन का दसवां दिन है और किसान लगातार कृषि बिल को वापस लेने की सरकार से मांग पूरी कराने के चलते सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पोस्टर में इन सभी को किसानों के गले में फंदा डालकर लटकाते हुए दिखाया गया है.
सरकार ने किसानों के गले में डाला फांसी का फंदा
आंदोलनकारी किसान सरदार सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है. किसानों को सरकार से कृषि बिल वापस करने की मांग करते हुए 10 दिनों का समय हो गया है और लगातार सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कृषि बिल को लागू कर सरकार ने किसानों के गले में फांसी का फंदा डाल दिया है. उस फंदे की डोर उद्योगपतियों के हाथ में दे दी है. उद्योगपति अब किसानों को अपने उंगलियों पर नचायेंगे. जिसके चलते किसान सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
बातचीत का नहीं निकल रहा है कोई नतीजा
सरकार और किसान नेताओं के बीच मीटिंग के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. दिल्ली के बॉर्डर बंद किए हुए 10 दिन हो गए हैं, जिसकी वजह से आम लोग भी परेशान हैं. कृषि बिल और लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार बातचीत के माध्यम से किस नतीजे पर पहुंचती है जिससे लोगों की परेशानियां भी खत्म हो जाएं और बिल का भी समाधान हो जाए.