ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव अपडेट: BJP प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे आदेश गुप्ता

दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसी क्रम में कंझावला डीएम ऑफिस में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे.

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:23 PM IST

Aadesh Gupta arrives in support of BJP candidate for delhi mcd byelection
BJP प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: पांच सीटों पर होने वाले दिल्ली नगर के उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे. इस दौरान आदेश गुप्ता ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे आदेश गुप्ता

कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई अपनी ताकत

दिल्ली में 5 निगम सीटों पर होने वाले उप चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होती जा रही है. सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ताकत दिखाई. इसी कड़ी में दिल्ली के कंझावला स्थित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस पर शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी सुरभि जाजू अपना नामांकन करने पहुंची.

इस दौरान उनके समर्थन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी नजर आए. इस दौरान भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. आदेश गुप्ता ने कहा कि इस उप चुनाव को भी हम सामान्य चुनाव की तरह से ही लेकर चल रहे हैं.

'दिल्ली सरकार की नाकामी को बताएंगे'

आदेश गुप्ता ने कहा कि हम घर-घर पहुंचकर निगम की उपलब्धियों को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पहुंचाएंगे. साथ ही दिल्ली सरकार की नाकामी को भी दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हर मोर्चे पर अपने वायदे पर फेल हुई है और दिल्ली सरकार ने हर वक्त अराजक तत्वों का समर्थन किया है. इसके लिए भी हम इस चुनाव में दिल्ली सरकार को एक्सपोस करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:-एमसीडी उपचुनाव: नामांकन की आज आखिरी तारीख, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति पिछले काफी से देखने को मिल रही है. अब जब कि चुनाव का दौर है तो ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच का टकराव और तेज हो गया. लिहाजा देखना लाज़मी होगा कि इस उप चुनाव में कौन बाजी जीत कर ले जाता है.

नई दिल्ली: पांच सीटों पर होने वाले दिल्ली नगर के उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के कंझावला डीएम ऑफिस में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे. इस दौरान आदेश गुप्ता ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे आदेश गुप्ता

कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई अपनी ताकत

दिल्ली में 5 निगम सीटों पर होने वाले उप चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होती जा रही है. सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया. नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ताकत दिखाई. इसी कड़ी में दिल्ली के कंझावला स्थित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस पर शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी सुरभि जाजू अपना नामांकन करने पहुंची.

इस दौरान उनके समर्थन में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी नजर आए. इस दौरान भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. आदेश गुप्ता ने कहा कि इस उप चुनाव को भी हम सामान्य चुनाव की तरह से ही लेकर चल रहे हैं.

'दिल्ली सरकार की नाकामी को बताएंगे'

आदेश गुप्ता ने कहा कि हम घर-घर पहुंचकर निगम की उपलब्धियों को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को पहुंचाएंगे. साथ ही दिल्ली सरकार की नाकामी को भी दिल्ली की जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हर मोर्चे पर अपने वायदे पर फेल हुई है और दिल्ली सरकार ने हर वक्त अराजक तत्वों का समर्थन किया है. इसके लिए भी हम इस चुनाव में दिल्ली सरकार को एक्सपोस करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:-एमसीडी उपचुनाव: नामांकन की आज आखिरी तारीख, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति पिछले काफी से देखने को मिल रही है. अब जब कि चुनाव का दौर है तो ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच का टकराव और तेज हो गया. लिहाजा देखना लाज़मी होगा कि इस उप चुनाव में कौन बाजी जीत कर ले जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.