ETV Bharat / state

शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड ना भेजे जाने के विरोध में AAP, LG आवास पर प्रदर्शन

दिल्ली सरकार और उपराज्पाल के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब नया विवाद सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड ना भेजे जाने पर हुआ है. आप का आरोप है कि उपराज्यपाल शिक्षकों को विदेश नहीं भेजने देना चाहते, इसीलिए उन्होंने फाइल को रोका है.

d
d
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:38 PM IST

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने लगाए उपराजयपाल पर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल आवास के बाहर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड ना भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षकों के समर्थन में उतरे लोगों ने उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को बर्बाद करने में दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पहले भी शिक्षक विदेशों में शिक्षा मॉडल पर काम करने के लिए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी गुंडागर्दी करते हुए टीचरों को बाहर जाने से रोक रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लोन ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने में उपराज्यपाल एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को विदेश नहीं भेजने देना चाहते, इसीलिए उन्होंने फाइल को रोका है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं. दिल्ली के लाखों बच्चों के भविष्य के खातिर टीचरों को विदेश भेजने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लाखों बच्चों का भविष्य उपराज्यपाल वीके सक्सेना खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश

हालांकि, उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि उन्होंने किसी प्रकार की फाइल नहीं रोकी है. आतिशी ने जवाब मांगते हुए कहा कि जब वह फाइल नहीं रोक रहे हैं तो उन्हें शिक्षकों को विदेश भेजने में क्या परेशानी है.

वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि उपराजयपाल शिक्षकों को विदेश भेजे जाने पर रोक लगा रहे हैं. उन्होंने इसकी फाइल रोके रखी है. शिक्षकों का आरोप है कि इससे पहले अक्टूबर और दिसंबर में जो शिक्षकों की टीम विदेश जाने वाली थी उसे भी नहीं जाने दिया गया था. इसी प्रकार मार्च में भी विदेश जाने वाले शिक्षकों को रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एलजी के साथ जानबूझकर विवाद खड़ा कर रहे हैं सिसोदिया: हरीश खुराना

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने लगाए उपराजयपाल पर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल आवास के बाहर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड ना भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षकों के समर्थन में उतरे लोगों ने उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को बर्बाद करने में दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पहले भी शिक्षक विदेशों में शिक्षा मॉडल पर काम करने के लिए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी गुंडागर्दी करते हुए टीचरों को बाहर जाने से रोक रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लोन ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने में उपराज्यपाल एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को विदेश नहीं भेजने देना चाहते, इसीलिए उन्होंने फाइल को रोका है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं. दिल्ली के लाखों बच्चों के भविष्य के खातिर टीचरों को विदेश भेजने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लाखों बच्चों का भविष्य उपराज्यपाल वीके सक्सेना खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश

हालांकि, उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि उन्होंने किसी प्रकार की फाइल नहीं रोकी है. आतिशी ने जवाब मांगते हुए कहा कि जब वह फाइल नहीं रोक रहे हैं तो उन्हें शिक्षकों को विदेश भेजने में क्या परेशानी है.

वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि उपराजयपाल शिक्षकों को विदेश भेजे जाने पर रोक लगा रहे हैं. उन्होंने इसकी फाइल रोके रखी है. शिक्षकों का आरोप है कि इससे पहले अक्टूबर और दिसंबर में जो शिक्षकों की टीम विदेश जाने वाली थी उसे भी नहीं जाने दिया गया था. इसी प्रकार मार्च में भी विदेश जाने वाले शिक्षकों को रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एलजी के साथ जानबूझकर विवाद खड़ा कर रहे हैं सिसोदिया: हरीश खुराना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.