नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक संजीव झा ने जहांगीरपुरी के 3 स्कूलों में दिल्ली सरकार द्वारा बंट रहे खाने का औचक निरीक्षण किया. संजीव झा ने बताया कि खाने की गुणवत्ता उन्हें तीनों जगह सही मिली क्योंकि पहले ही उनकी महिला कार्यकर्ता भी वहां खाना बांटने में सहयोग कर रही थी, जो खाना बांटने से पहले खुद चेक करती हैं.
खाने का मेन्यू बदलने पर विचार
संजीव झा ने बताया कि खाने के मेन्यू को लेकर जरूर शिकायत मिली है. हर रोज एक ही तरह का खाना मिल रहा है. यही शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भी आई है. अब मेन्यू बदलने पर विचार किया जा रहा है.
36 जगहों पर बांटा जा रहा खाना
संजीव झा ने बताया कि पूरी विधानसभा में 36 जगहों पर यह खाना बांटा जा रहा है. जिनमें से जहांगीरपुरी के दो ब्लॉक में निगम के 3 स्कूलों में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के खाने के बांटने का वितरण किया जा रहा है.
साथ ही उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी इंसान भूखा ना रहे और खाने के लिए दूर भी ना जाना पड़े इसके लिए निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री खाने की व्यवस्था की गई है.