नई दिल्ली: प्रदेश में प्रदूषण के कहर को देखते हुए रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता सतीश गुप्ता ने इस दिवाली लोगों से अपील की है कि इस बार लोग पटाखे न जलाए, बल्कि दीप जलाकर खुशियों की दिवाली मनाए.
पटाखों पर लगी है रोक
राजधानी में एक ओर जहां कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषण ने भी अपना कहर बरपा रखा है. इस बीच दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटाखों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा खराब न हो इसके लिए पटाखे न जलाने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों से इस बार दीप जलाकर दिवाली मनाने की अपील की जा रही है.
दीये जलाकर मनाए दिवाली
आम आदमी पार्टी के नेता सतीश गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस दिवाली सभी लोग आपसी भाईचारा बनाकर दीये जलाकर दिवाली मनाए. उन्होंने कहा कि कोई भी पटाखे न जलाए और खुशियों की दिवाली मनाएं. बहरहाल दिल्ली में इस बार प्रदूषण को देखते हुए लगातार दिल्ली सरकार द्वारा पटाखे न जलाने की अपील की जा रही है. ऐसे में देखना लाज़मी होगा कि इस बार सरकार की यह कोशिश प्रदूषण को रोकने में कितना कामयाब होगी.