ETV Bharat / state

SBI बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9वीं पास मास्टरमाइंड गिरफ्तार - नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग

रोहिणी जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बेरोजगार युवक-युवतियों को एसबीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो यूपी के उन्नाव का रहनेवाला है. आरोपी सिर्फ 9वीं तक पढ़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:41 AM IST

नई दिल्लीः बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर रोहिणी जिला की साइबर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरोह भोले-भाले युवाओं को एसबीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया करता था. आरोपी की पहचान उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप के रूप में हुई है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी प्रदीप 9वीं क्लास तक पढ़ा है. वह ग्रेजुएट लोगों तक को ठगी का शिकार बना चुका है.

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पोर्टल पर एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके फोन पर फोन करके बेटा और बेटी की नौकरी एसबीआई बैंक में लगवाने के नाम पर ठगी की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिला साइबर थाना एसएचओ अजय दलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान मनी ट्रेल के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपी प्रदीप ने अपने भाई आशु के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आगे की जांच की तो आरोपी की लोकेशन लखनऊ निकली. पुलिस टीम ने अपने लोकल इनपुट की मदद से लखनऊ में छापा मारकर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रदीप के कब्जे से दो मोबाइल फोन जिसमें कॉलिंग सिम का बैंक खाते की चेक बुक बरामद की गई.

जिले के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने खुलासा किया कि आशु उसका सगा भाई है और वो लोगो को फोन कर जाल में फंसाता था. प्रदीप ने खुलासा किया कि वह अपने भाई आशु के साथ मिलकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मासूम लोगों को ठगता था. आशु लोगों को बुलाता था और उसका भाई प्रदीप बैंक से पैसे वसूल करता था. इसके आला पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने खुलासा किया कि दोनों ने एक जैसे तरीके से कई भोले-भाले लोगों को ठगा है. साथ ही यह भी पाया गया कि अन्य सह-आरोपी आशु को भी पहले इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आरोपी के भाई आशु नाम के आरोपी की तलाश जारी है.

विजय विहार से दो लुटेरा गिरफ्तारः वहीं, दिल्ली के विजय विहार इलाके में बीते सोमवार को हुई एक लूट की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने लूट की इस वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान एमसीडी कॉलोनी, सेक्टर-1, रोहिणी में रहने वाले आकाश उर्फ हक्की और सूरज उर्फ बुनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 22 सौ रुपये जब्त किये हैं.

ये भी पढ़ेंः नार्थ रोहिणी पुलिस ने लूट के मामले को महज कुछ ही घंटे में सुलझाया, तीन गिरफ्तार

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी के मुताबिक पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी बेरोजगार हैं और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की सोच रखते हैं. फिलहाल पुलिस अब आरोपियों की निशानदेही पर उनके तीसरे फरार साथी को पकड़ने के लिये उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रोहिणीः मंदिर में रखी मूर्ति और दान पात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ

नई दिल्लीः बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर रोहिणी जिला की साइबर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरोह भोले-भाले युवाओं को एसबीआई बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया करता था. आरोपी की पहचान उन्नाव उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप के रूप में हुई है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी प्रदीप 9वीं क्लास तक पढ़ा है. वह ग्रेजुएट लोगों तक को ठगी का शिकार बना चुका है.

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पोर्टल पर एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके फोन पर फोन करके बेटा और बेटी की नौकरी एसबीआई बैंक में लगवाने के नाम पर ठगी की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिला साइबर थाना एसएचओ अजय दलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान मनी ट्रेल के आधार पर खुलासा हुआ कि आरोपी प्रदीप ने अपने भाई आशु के नाम पर बैंक खाता खुलवाया था. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आगे की जांच की तो आरोपी की लोकेशन लखनऊ निकली. पुलिस टीम ने अपने लोकल इनपुट की मदद से लखनऊ में छापा मारकर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रदीप के कब्जे से दो मोबाइल फोन जिसमें कॉलिंग सिम का बैंक खाते की चेक बुक बरामद की गई.

जिले के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने खुलासा किया कि आशु उसका सगा भाई है और वो लोगो को फोन कर जाल में फंसाता था. प्रदीप ने खुलासा किया कि वह अपने भाई आशु के साथ मिलकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मासूम लोगों को ठगता था. आशु लोगों को बुलाता था और उसका भाई प्रदीप बैंक से पैसे वसूल करता था. इसके आला पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने खुलासा किया कि दोनों ने एक जैसे तरीके से कई भोले-भाले लोगों को ठगा है. साथ ही यह भी पाया गया कि अन्य सह-आरोपी आशु को भी पहले इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आरोपी के भाई आशु नाम के आरोपी की तलाश जारी है.

विजय विहार से दो लुटेरा गिरफ्तारः वहीं, दिल्ली के विजय विहार इलाके में बीते सोमवार को हुई एक लूट की वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने लूट की इस वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान एमसीडी कॉलोनी, सेक्टर-1, रोहिणी में रहने वाले आकाश उर्फ हक्की और सूरज उर्फ बुनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 22 सौ रुपये जब्त किये हैं.

ये भी पढ़ेंः नार्थ रोहिणी पुलिस ने लूट के मामले को महज कुछ ही घंटे में सुलझाया, तीन गिरफ्तार

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी के मुताबिक पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी बेरोजगार हैं और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की सोच रखते हैं. फिलहाल पुलिस अब आरोपियों की निशानदेही पर उनके तीसरे फरार साथी को पकड़ने के लिये उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रोहिणीः मंदिर में रखी मूर्ति और दान पात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.