ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में पैर फिसलने से 8 साल के मासूम की मौत - पैर फिसलने से 8 साल के बच्चे की मौत

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में गणेश विसर्जन के लिए बने गड्डे में पैर फिसलने से एक 8 साल के मासूम की मौत हो गई.

पैर फिसलने से 8 साल के मासूम की मौत, etv bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते 8 साल के मासूम की मौत हो गई. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बने बापू छठ पार्क में इस साल दिल्ली सरकार की तरफ से गणपति विसर्जन का इंतजाम किया गया था.

तालाब में पैर फिसलने से बच्चे की मौैत

जिसके लिए छठ घाट में पानी भरा गया मगर उससे पहले राजस्व विभाग ने घाट की सफाई तक कराना जरूरी नही समझा. काफी दिनों से पानी भरा होने के कारण किनारे की सीढ़ियों में काई जमा ही गई थी. जैसे ही 8 साल का सौरभ पानी मे उतरा अचानक काई में पैर पड़ने की वजह से वह फिसल गया. जब तक लोग उसको निकालते तक उसके शरीर मे काफी पानी भर गया था.

आनन फानन में मासूम सौरभ को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. शव को संजय गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया है.

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना साफ सफाई के ही गणेश विसर्जन के लिए घाट बना कर तैयार कर दिया गया. जिसमे काई में फिसलन की वजह से उसमें नहाते समय बच्चा फिसला गया. मौके पर किसी तरह की कोई लाइफ जैकेट आदि का कोई इंतजाम भी नही किया गया था.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते 8 साल के मासूम की मौत हो गई. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बने बापू छठ पार्क में इस साल दिल्ली सरकार की तरफ से गणपति विसर्जन का इंतजाम किया गया था.

तालाब में पैर फिसलने से बच्चे की मौैत

जिसके लिए छठ घाट में पानी भरा गया मगर उससे पहले राजस्व विभाग ने घाट की सफाई तक कराना जरूरी नही समझा. काफी दिनों से पानी भरा होने के कारण किनारे की सीढ़ियों में काई जमा ही गई थी. जैसे ही 8 साल का सौरभ पानी मे उतरा अचानक काई में पैर पड़ने की वजह से वह फिसल गया. जब तक लोग उसको निकालते तक उसके शरीर मे काफी पानी भर गया था.

आनन फानन में मासूम सौरभ को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. शव को संजय गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया है.

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना साफ सफाई के ही गणेश विसर्जन के लिए घाट बना कर तैयार कर दिया गया. जिसमे काई में फिसलन की वजह से उसमें नहाते समय बच्चा फिसला गया. मौके पर किसी तरह की कोई लाइफ जैकेट आदि का कोई इंतजाम भी नही किया गया था.

Intro:दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते हुई 8 साल के मासूम की मौत... गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए घाट में नहीं की गई थी सफाई ...काई होने के कारण फिसला पैर...दिल्ली के मंगोल पूरी में छठ घाट पार्क में मूर्ति विसर्जन के लिए बने तालाब में 8 साल के बच्चे की डूब के मौत ...शव को संजय गांधी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखा गया जहाँ बच्चे के परिवार वाले मौजूद ...
Body:मंगोल पूरी स्थित छठ घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी... दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हुए हादसे ने एक परिवार से उसका हस्ता खेलता बच्चा छीन लिया ..स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि बिना साफ सफाई के ही गणेश विसर्जन के लिए घाट बना कर तैयार कर दिया गया , जिसमे काईं में फिसलन की वजह से उसमें नहाते समय बच्चा फिसला गया .... मोके पर किसी तरह की कोई लाइफ जैकेट आदि का कोई इंतजाम नही किया गया था ..., दिल्ली सरकार के नार्थ वेस्ट जिले के रोहिणी सब डिवीजन इलाके का मामला है... स्थानीय लोग दिल्ली सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे है .....
बाईट-- राम किशन(पड़ोसी)
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बने बापू छठ पार्क में इस साल दिल्ली सरकार की तरफ से गणपति विस्क़र्जन का इंतज़ाम किया गया था जिसके लिए छठ घाट में पानी भरा गया मगर उससे पहले राजस्व विभाग ने घाट की सफाई तक कराना जरूरी नही समझा काफी दिनों से पानी भरा होने के कारण किनारे की सीथियो में काई जमा ही गयी थी और जैसे ही 8 साल का सौरभ पानी मे उतरा अचानक काई में वैर पड़ने की वजह से वह फिसल गया और जब तक लोग उसको निकालते टैब तक उसके शरीर मे काफी पानी भर गया था ... आनन फानन में मासूम सौरभ को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी ....

बाईट--स्थानीय निवासी

Conclusion:सरकार की राजस्व विभाग की एक लापरवाही ने हंसते-हंसते परिवार को दुखों के सागर में डुबोकर रख दिया पूरे परिवार में इस हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है अब देखना यह होगा कि लापरवाही विभाग के ऊपर क्या कुछ कानूनी कार्रवाई की जाती है या फिर इस मामले को महज एक हादसा समझकर टालमटोल कर दिया जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.