नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में हिंद विहार इलाके में मकान गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है. यहां कई मकानों में दरार पड़ चुकी हैं. बहुत सारे लोग घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. बरसात कम होने का नाम नहीं ले रही, जिसके कारण किराड़ी विधानसभा की स्थिति बद से भी बदतर होती जा रही है.
सालों से है जलभराव की स्थिति
किराड़ी के कई इलाकों में रहने वाले लोगों के पास घर में जगह तक नहीं बची. घरों में कमर तक पानी भर चुका है. ये स्थिति पानी की निकासी ना होने के कारण उत्पन्न हुई हैं. लोगों का कहना है कि यहां के प्रतिनिधि पिछले 15 सालों से विकास के नाम पर लोगों को ठगते आ रहे हैं.
बारिश में मकान गिरा
यहां के एक मकान मालिक रामराज ने बताया कि 2 दिन पहले उनका 70 गज का मकान गिर गया. 16 लोग उस घर में रहते थे. गनीमत है कि एक दिन पहले वो लोग अपना मकान खाली करके चले गए थे, नहीं तो मकान गिरने से किसी की जान भी जा सकती है. उन्होंने बताया कि पूरे घर में पानी भरा हुआ था. पानी भरे होने की वजह से रहने के लिए घर में हमारे पास जगह नहीं बची थी. इसलिए हम लोग मकान खाली करके किराए पर चले गए. इसलिए हमारी जान बच गई .
हिंद विहार इलाके के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की निकासी ना होने की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के विधायक, पार्षदों से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन पानी की निकासी का समाधान नहीं किया गया है.
इलाके में है पानी की निकासी की समस्या
राज मिस्त्री शरन सिंह राघव ने बताया कि इस क्षेत्र में 20 से 25 लोग मकान छोड़ कर किराए पर चले गए. लगभग सभी मकानों में पानी भरा हुआ है और कई मकानों में दरारें पड़ चुकी है. दरार पड़ने की वजह से कुछ मकान तो गिर भी चुके हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अगर कुछ है तो वो पानी की निकासी है. पानी की निकासी पूरी किराड़ी विधानसभा में कहीं नहीं है. जिसकी वजह से सारा का सारा पानी लोगों के मकानों में जा रहा है. इस जलभराव की वजह से लोग परेशान है. यहां के प्रतिनिधि और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.