नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस वैश्विक महामारी के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम जोन में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. तिमारपुर विधानसभा के B D स्टेट इलाके की निगम पार्षद अमरलता सांगवान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइज करवा रही है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के टैंकरों के पानी में सैनिटाइजर मिलाकर रिहायसी इलाकों में छिड़काव करवा जा रहा है. वहीं इस कार्य में आम लोग भी सहयोग कर रहे हैं. B D स्टेट आरडब्लूए के प्रधान का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव का सबसे सरल उपाय है कि लोग अपने घरों में रहे और सरकार का सहयोग करें.
28000 घरों को किया गया सैनिटाइज
कांग्रेस के नेता कप्तान सिंह सांगवान का कहना है कि दिल्ली नगर निगम कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पूरी सतर्कता से कदम उठा रहा है. तिमारपुर वार्ड में सैनिटाइज के तीन राउंड हो चुके हैं और स्लम इलाके में डोर टू डोर जाकर घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. पूरे वार्ड में करीब पैतीस से चालीस हजार के आसपास घर हैं. अभी तक 28 हजार घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है.