नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के डीडीए ग्राउंड में 26 वां भव्य दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आरती सुबह 11:30 बजे और शाम 6:00 बजे प्रतिदिन किया जा रहा है. इस बार जागरण की परमिशन ना मिलने की वजह से जागरण नहीं किया जा रहा है. हर साल अष्टमी वाले दिन जागरण हुआ करता था, जिसमें लाखों की संख्या भीड़ जुटती थी. वहीं फिल्मी दुनिया से जाने-माने कलाकार यहां हाजिरी लगाने आते थे. लेकिन कोरोना के चलते इस बार सब फीका दिखाई दे रहा है.
26 वां भव्य दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन
स्थानीय पूर्व निगम पार्षद राम दयाल महतो दुर्गा जनसेवा के संस्थापक ने बताया 26 वां भव्य दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन कर रहे हैं. इस बार डीडीए ग्राउंड लक्ष्मी विहार में 5 फुट पानी भरा हुआ था, पानी को निकालना असंभव लग रहा था, लेकिन हमने पानी को निकालकर असंभव काम को संभव कर दिखाया. वहीं मां दुर्गा के पंडाल में बिना मास्क के अंदर आना सख्त मना है. वहीं प्रतिदिन सुबह-शाम आरती के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जाता है.
नियमों का किया जाएगा पालन
पूर्व निगम पार्षद रामदयाल महतो बताते हैं कि माता भगवती का विशाल भव्य जागरण हर साल होता था. इस साल जागरण नहीं किया जा रहा है. कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीडीए से 4 एकड़ जमीन यानी 10 हजार स्क्वायर मीटर की परमिशन है, 5 हजार लोगों का भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा सकता हूं. सरकार के नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता, इसलिए जो लोग दर्शन करने आते हैं वे लोग दर्शन करके चले जाते हैं. पर्दे पर रामलीला हो रही है, कुर्सियों की व्यवस्था है, ज्यादा लोगों को पंडाल में आने की इजाजत नहीं है, पंडाल में आने वाले लोगों को गेट पर ही सेनेटाइज किया जाता है. वहीं लोगों को मास्क पहनकर ही एंट्री दी जाती है.