ETV Bharat / state

Crime in Delhi: युवक पर रॉड मारकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - etv bharat delhi

अमन विहार में युवक पर रॉड से हमला करके लूट करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्प्रिंग रॉड, साढ़े 16 हजार रुपये और गहने जब्त किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:59 AM IST

Updated : May 9, 2023, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार में मजदूर की मुखबरी पर घर में घुसकर एक युवक को रॉड मारकर लूटपाट करने के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में पार्क में बैठे हुए थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. आरोपियों की पहचान सोहेल और राहुल उर्फ के रूप में हुई है.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते रविवार को अमन विहार पुलिस को इन दोनों आरोपियों के सेंट्रल पार्क में बैठे होने की जानकारी मिली थी. आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के बाद एएसआई जसविंदर, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, मनदीप, कांस्टेबल विकास और कमल को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि जब उनसे पार्क में बैठने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें. वहीं, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से दो चाकू बरामद किए गए.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि तीन/चार दिन पहले उन्होंने निरंकारी भवन के पास कर्ण विहार स्थित एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मकान और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मजदूरी का काम कर रहे आकाश ने दी थी. जब वे घर में चोरी के मकसद से घुसे, तभी अचानक से घर का सदस्य आ गया और उसने विरोध किया. जिससे रॉड मारकर उसे घायल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चलती कार की खिड़की से बहार निकलकर युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि सोहेल नशे का आदी है और हार्ड कोर अपराधी है, जबकि राहुल उर्फ बादशाह ड्रग एडिक्ट भी है और हार्ड कोर क्रिमिनल भी है. आरोपी कुछ ही समय पहले जमानत पर बाहर आया था. राहुल पहले भी डकैती के 12 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस अब आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: सोसाइटी की लिफ्ट में युवकों ने बच्ची को चाकू दिखाकर डराया, घटना सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार में मजदूर की मुखबरी पर घर में घुसकर एक युवक को रॉड मारकर लूटपाट करने के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में पार्क में बैठे हुए थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. आरोपियों की पहचान सोहेल और राहुल उर्फ के रूप में हुई है.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते रविवार को अमन विहार पुलिस को इन दोनों आरोपियों के सेंट्रल पार्क में बैठे होने की जानकारी मिली थी. आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के बाद एएसआई जसविंदर, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, मनदीप, कांस्टेबल विकास और कमल को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि जब उनसे पार्क में बैठने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें. वहीं, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से दो चाकू बरामद किए गए.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि तीन/चार दिन पहले उन्होंने निरंकारी भवन के पास कर्ण विहार स्थित एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मकान और परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मजदूरी का काम कर रहे आकाश ने दी थी. जब वे घर में चोरी के मकसद से घुसे, तभी अचानक से घर का सदस्य आ गया और उसने विरोध किया. जिससे रॉड मारकर उसे घायल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चलती कार की खिड़की से बहार निकलकर युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि सोहेल नशे का आदी है और हार्ड कोर अपराधी है, जबकि राहुल उर्फ बादशाह ड्रग एडिक्ट भी है और हार्ड कोर क्रिमिनल भी है. आरोपी कुछ ही समय पहले जमानत पर बाहर आया था. राहुल पहले भी डकैती के 12 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस अब आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: सोसाइटी की लिफ्ट में युवकों ने बच्ची को चाकू दिखाकर डराया, घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated : May 9, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.