नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा को सोमवार को 10 मोहल्ला क्लीनिक का तोहफा मिला. इनमें से कुछ मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार हो गए तो कुछ का शिलान्यास हुआ. सबसे पहले सुबह 9 बजे बुराड़ी विधानसभा की उत्तराखंड कॉलोनी में नवनिर्मित मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजीव झा ने किया.
फ्री में दवाइयां और इलाज मिलेगा
मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और दवाइयां जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. स्थानीय विधायक ने कहा कि इस मोहल्ला क्लीनिक से आसपास की कई कॉलोनियों को फायदा होगा. यहां लोगों को फ्री में दवाईयां और टेस्ट की सुविधाएं मिलेंगी. इसी तरह से आज 10 मोहल्ला क्लीनिक का तोहफा संजीव झा ने बुराड़ी विधानसभा के लोगों को दिया.
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने इलाकों में शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगी हुई हैं. सभी प्रत्याशी और उम्मीदवार चाहते हैं कि आचार संहिता लगने से पहले नए कामों का शिलान्यास कर दिया जाए.