ETV Bharat / state

गोकुलपुरी में युवक को अधमरा कर पार्क में फेंका, अस्पताल में हुई मौत - युवक के साथ मारपीट

गोकुलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वेटर की हत्या
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की. उसके बाद वो युवक को अधमरी हालत में पार्क में फेंककर फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मारपीट के बाद हुई मौत का ये मामला उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी थाना का है. रवि नाम का युवक विवाह समारोहों में वेटर का काम करता था.

युवक को अधमरा कर पार्क में फेंक गए थे आरोपी

14 नवंबर का है मामला

14 नवंबर को रवि अपने काम से लौटकर घर आ गया था. कुछ देर बाद वो अपने दोस्त के साथ खाना लेने बाहर गया. वो खाना पैक करवा रहे थे, इतने में वहां दो युवक पहुंचे और रवि को अपने साथ ले गए. आगे कुछ और लड़के भी उनके साथ शामिल हो गए. कहासुनी के बाद राकेश घबरा गया और खाना लेकर वहां से घर चला गया.

गंभीर हालत में कराया था भर्ती

उन लड़कों ने रवि के साथ मारपीट की और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. रवि को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक रवि के दोस्त के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जी रही है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की. उसके बाद वो युवक को अधमरी हालत में पार्क में फेंककर फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मारपीट के बाद हुई मौत का ये मामला उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी थाना का है. रवि नाम का युवक विवाह समारोहों में वेटर का काम करता था.

युवक को अधमरा कर पार्क में फेंक गए थे आरोपी

14 नवंबर का है मामला

14 नवंबर को रवि अपने काम से लौटकर घर आ गया था. कुछ देर बाद वो अपने दोस्त के साथ खाना लेने बाहर गया. वो खाना पैक करवा रहे थे, इतने में वहां दो युवक पहुंचे और रवि को अपने साथ ले गए. आगे कुछ और लड़के भी उनके साथ शामिल हो गए. कहासुनी के बाद राकेश घबरा गया और खाना लेकर वहां से घर चला गया.

गंभीर हालत में कराया था भर्ती

उन लड़कों ने रवि के साथ मारपीट की और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. रवि को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक रवि के दोस्त के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जी रही है.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के गोकलपुरी इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ न केवल बुरी तरह से मारपीट की बल्कि उसे अधमरा करके पार्क में फेंककर फरार हो गए, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.फिलहाल गोकुलपुरी पुलिस युवक के साथ मौजूद एक शख्स और परिजनों के बयान के आधार पर के3स दर्ज कर तहकीकात कर रही है. युवक की अचानक हुई मौत से परिवार गहरे सदमे में है.


Body:जानकारी के मुताबिक मार पिटाई के चलते हुई हत्या का यह मामला उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी थाने का है, यहां 2आदत का शिकार हुए रविक उर्फ रवि 18 वर्ष अपने परिवार के साथ मकान न.3/22गोकलपुर गांव में रहता था. रवि विवाह समरोह के दौरान वेटर का काम करता था बताया जाता है कि गत 14 नवंबर को बजो रवि अपने काम से लौटकर घर आ गया था तभी वह घर के बाहर निकल तो इलाके मव ही रहने वाला उसका दोस्त राकेश खाना केने जा रहा था, अभी वह डी ब्लॉक गोकलपुरी में ही थे, राकेश खाना पैक करवा रहा था जबकि रवि सिगरेट पीने के लिए रुक गया, राकेश के मुताबिक तभी वहां पहुंचे दो युवक रवि को अपने साथ ले गए आगे कुछ और लड़के भी उनके साथ शामिल हो गए. बताते हैं उस समय हिओ कुछ कहासुनी के3 बाद राकेश घबरा गया और खाना लेकर वहां से अपने घर भाग गया. राकेश ने रवि के घर पर तो कोई बात बताई नहीं लेकिन अपने दोस्तों से इसका जिक्र किया. रात तक बात रवि के घर वालों तक पहुंच गई, जब तक रवि को वहां से उठाकर अस्पताल ले जाया जा चुका था.
परिजनों के मुताबिक रवि की हालत जीटीबी में बेहद खराब थी और डॉक्टरों ने जसकी स्थित गंभीर बताई , बताते हैं कि इलाज के दौरान रविवार दोपहर में रवि की मौत हो गई.पुलिस ने रवि के साथ मौके पर मौजूद उसके दोस्त राकेश के भी बयान दर्ज कर लिए हैं.फिकहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास जांच कर रही है कि कहीं कोई सीसीटीवी लगा मिल जाए, जिसमें कुछ अहम सुराग मिल सकें.घटना से परिवार बेहद सदमे सदमे में है. परिजन फिलहाल न्याय की आस लगाए पुलिस की ओर देख रहे हैं.


Conclusion:जिस ढंग से रवि की बुरी तरह से पिटाई की गई और उसे अधमरा करके पार्क में फेंक दिया गया, उससे यह बात तो पूरी तरह से साफ है कि आरोपियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था, आशंका जताई जा रही है कि वारदात को किसी पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया होगा.

बाईट 1
गंगाराम
मृतक रवि का भाई


बाईट 2
रूपराम
मृतक का भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.