नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इकट्ठे होकर तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में 73 कारों ने भाग लिया. बताया गया कि देश आजादी की 73वी वर्षगांठ मनाया जा रहा है इसलिए 73 कारों को इस रैली में शामिल किया गया है.
वंदे मातरम और भारत माता की जय
बुराड़ी विधानसभा में हजारों की संख्या में युवा इकट्ठे होकर आए और एक विशाल तिरंगा रैली निकाली. वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे से बुराड़ी विधानसभा की गलियों में गूंज रहे थे. करीब 5 घंटे तक बुराड़ी विधानसभा के अलग-अलग गलियों से यह यात्रा गुजरी.
जहां से यह तिरंगा यात्रा गुजरी वहां पे सभी लोगों ने भी इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. एक विशेष तरह का उत्साह लोगों में दिखाई दे रहा था.