ETV Bharat / state

कोरोना काल में सामाजिक सेवाएं देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित - उत्तरी दिल्ली महिला दिवस सम्मान समारोह

महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना काल के दौरान सामाजिक सेवाएं देने वाली महिलाओं को जम-जम फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश मौजूद रहे.

Women honored in Nari Shakti Samman ceremony in Delhi
सम्मान समारोह
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में महिला दिवस पर जम-जम फाउंडेशन की तरफ से आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

नारी शक्ति सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया

महापौर जय प्रकाश ने हिन्दुराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अनु कपूर, कस्तूरबा अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमीता सक्सेना, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकुमारी इंदौरा, एयर इंडिया से नेहा राणा मान, टाटा पावर से शैरी मंडल, देवोत्थान सेवा समिति से किरणदीप कौर, बजाते रहो न्यूज से श्ररावणी मिश्रा भूपति और सामाजिक कार्यकर्ता एम्बूलेंस वूमन के नाम से प्रख्यात टविंकल कालिया को सम्मानित किया.

महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण


इस अवसर पर महापौर जयप्रकाश ने कहा कि महिलाओं का योगदान परिवार से ही महत्वपूर्ण हो जाता है और समाज में रह कर अपने कर्त्वयों का निवर्हन अति विशिष्ठता से करना उन्हें औरों से अलग करता है. वे समाज में प्रेरणा का कार्य करती हैं. अत: उनकी सेवाओं को पहचान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना है.


ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: पहले दादा और अब पौती ने संभाली कमान, पुस्तैनी काम चढ़ा परवान


समारोह की अध्यक्षता कर रहे जम-जम फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक योगेंद्र सिंह मान ने कहा कि जम-जम फाउंडेशन ने समाज एवं सेवा के विभिन्न क्षेत्रों से उन महिलाओं को चिन्हित कर सम्मान दिया है. जिन्होंने असामान्य प्रयास कर अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर एक मिसाल स्थापित की है.


ये भी पढ़ें:नारी तू नारायणी: देखिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ममता देवी के संघर्ष और सफलता की कहानी


शमीम अहमद खान ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया. साथ ही फांउडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया. इस अवसर पर जम-जम फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक व निदेशक प्रेस एवं सूचना योगेंद्र सिंह मान, जम-जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, उपाध्यक्ष सीमा नारंग, मीनू दिवान, अर्चना गिल, सचिवरेखा शर्मा,जम-जम फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी इमतियाज अहमद, इन्दु शर्मा, अनिता, यामनी नारंग व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:नारी तू नारायणी: जानिए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में महिला दिवस पर जम-जम फाउंडेशन की तरफ से आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

नारी शक्ति सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया

महापौर जय प्रकाश ने हिन्दुराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अनु कपूर, कस्तूरबा अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमीता सक्सेना, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकुमारी इंदौरा, एयर इंडिया से नेहा राणा मान, टाटा पावर से शैरी मंडल, देवोत्थान सेवा समिति से किरणदीप कौर, बजाते रहो न्यूज से श्ररावणी मिश्रा भूपति और सामाजिक कार्यकर्ता एम्बूलेंस वूमन के नाम से प्रख्यात टविंकल कालिया को सम्मानित किया.

महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण


इस अवसर पर महापौर जयप्रकाश ने कहा कि महिलाओं का योगदान परिवार से ही महत्वपूर्ण हो जाता है और समाज में रह कर अपने कर्त्वयों का निवर्हन अति विशिष्ठता से करना उन्हें औरों से अलग करता है. वे समाज में प्रेरणा का कार्य करती हैं. अत: उनकी सेवाओं को पहचान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना है.


ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: पहले दादा और अब पौती ने संभाली कमान, पुस्तैनी काम चढ़ा परवान


समारोह की अध्यक्षता कर रहे जम-जम फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक योगेंद्र सिंह मान ने कहा कि जम-जम फाउंडेशन ने समाज एवं सेवा के विभिन्न क्षेत्रों से उन महिलाओं को चिन्हित कर सम्मान दिया है. जिन्होंने असामान्य प्रयास कर अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर एक मिसाल स्थापित की है.


ये भी पढ़ें:नारी तू नारायणी: देखिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ममता देवी के संघर्ष और सफलता की कहानी


शमीम अहमद खान ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया. साथ ही फांउडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया. इस अवसर पर जम-जम फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक व निदेशक प्रेस एवं सूचना योगेंद्र सिंह मान, जम-जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, उपाध्यक्ष सीमा नारंग, मीनू दिवान, अर्चना गिल, सचिवरेखा शर्मा,जम-जम फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी इमतियाज अहमद, इन्दु शर्मा, अनिता, यामनी नारंग व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:नारी तू नारायणी: जानिए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.