नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के थाना कश्मीरी गेट इलाके में युधिष्ठिर सेतु से महिला ने छलांग लगा दी. मौके पर महिला की मौत हो गई. सड़क पर एक महिला के घायल पड़े होने की सूचना कश्मीरी गेट पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया. महिला के मुंह से खून निकल रहा था.
उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि कश्मीरी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला कश्मीरी गेट के मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर छह के सामने घायल अवस्था में पड़ी हुई है. महिला ने काले रंग के कपड़े पहने हुए है और उसके चेहरे व मुह से खून निकल रहा है. हो सकता है उंसने युधिष्ठिर सेतु से छलांग लगाई हो. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को घायल स्वस्थ में इलाज के लिए अरुणा आसिफ अली अस्पताल ले गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात तक भी महिला की पहचान नही हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें : एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत पर छा गए छोटे मफलर मैन
फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है कि आसपास के किसी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है ताकि मृत महिला की पहचान हो सके.
ये भी पढ़ें : MCD Election Results : बीजेपी सांसदों का खराब परफॉर्मेंस, जानें 7 लोकसभा सीटों पर कैसे रहे नतीजे