ETV Bharat / state

करावल नगरः पत्नी के थे गैर मर्द से अवैध संबंध, झगड़े के बाद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या - Wife killed husband with lover in Karaval Nagar

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला के प्रेमी की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:02 PM IST

करावल नगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर के वेस्ट कमल विहार इलाके में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पति नशे की हालत में था. करीब पांच दिन पहले ही महिला के प्रेमी की शादी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, महिला का एक अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था. घटना के दिन भी दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर किसी भारी चीज से सिर पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आशंका है कि इस हत्या में किसी तीसरे शख्स का भी हाथ हो सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी की पांच दिन पहले ही शादी हुई है और इसके बावजूद प्रेमी इस महिला से बात कर रहा था. इसको लेकर प्रेमी के परिवार भी उसकी प्रेमिका के घर पहुंचे थे और इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Congress Plenary Meet : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में किसकी चलेगी, क्या खड़गे लेंगे सारे निर्णय ?

वहीं, मृतक की भी यह दूसरी पत्नी थी, जबकि उसकी पहली पत्नी गंव में रहती है और उसके तीन बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक का भाई ने बताया कि हमें दो माह पहले ही पता चला है कि हमारे भाई ने दिल्ली में दूसरी शादी की थी. आज पता लगा कि भाई की हत्या हो गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 15 वर्षीय बच्ची ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

करावल नगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर के वेस्ट कमल विहार इलाके में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. पति नशे की हालत में था. करीब पांच दिन पहले ही महिला के प्रेमी की शादी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, महिला का एक अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था. घटना के दिन भी दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर किसी भारी चीज से सिर पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आशंका है कि इस हत्या में किसी तीसरे शख्स का भी हाथ हो सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी की पांच दिन पहले ही शादी हुई है और इसके बावजूद प्रेमी इस महिला से बात कर रहा था. इसको लेकर प्रेमी के परिवार भी उसकी प्रेमिका के घर पहुंचे थे और इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Congress Plenary Meet : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में किसकी चलेगी, क्या खड़गे लेंगे सारे निर्णय ?

वहीं, मृतक की भी यह दूसरी पत्नी थी, जबकि उसकी पहली पत्नी गंव में रहती है और उसके तीन बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक का भाई ने बताया कि हमें दो माह पहले ही पता चला है कि हमारे भाई ने दिल्ली में दूसरी शादी की थी. आज पता लगा कि भाई की हत्या हो गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 15 वर्षीय बच्ची ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.