नई दिल्ली: करावल नगर विधानसभा के सादतपुर वार्ड की गली नंबर-2 की गलियों में बगैर बरसात पानी भरा रहता है. इसके चलते गलियों में नालियों का इतना पानी जमा हो जाता है कि लोगों को पैदल जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार स्थानीय निगम पार्षद अनीता बिष्ट ने इस समस्या का जायजा लिया लेकिन अभी तक कोई असर यहां नहीं दिख रहा है.
करीब 6 महिनों तक है ये स्थिति
गली में करीब 6 महीने से नालियों का ओवरफ्लो पानी सड़क पर आ गया है जिसके चलते स्थानीय जनता और गली वाले बेहद परेशान है. स्थानीय लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद से इस मुद्दे को लेकर कई बार बात की लेकिन निगम पार्षद अनीता बिष्ट ने फंड ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया.
छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हो रही समस्या
स्थानीय लोगों का कहना था कि गली में नालियों का गंदा पानी करीब 6 महीने से भरा पड़ा है जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना मुसीबत बन गया है साथ ही इस गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. बुजुर्ग व्यक्तियों का गली से निकलना दुश्वार हो गया है. इस समस्या के कारण बुजुर्ग लोगों का गली से निकलना बंद हो गया है और उन्हें डर है कि कहीं गिर गए तो उन्हें कौन बचाएगा.
किसी के घर रिश्तेदारों का भी नहीं होता आना-जाना
बहरहाल इस गंदे पानी की वजह से जनता इतनी परेशान है कि गली में रिश्तेदार भी आने से कतरा रहे हैं और क्षेत्रीय निगम पार्षद का इस समस्या के समाधान को ठीक करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके चलते गली के लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.