नई दिल्लीः गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में सड़कों का बुरा हाल हो रखा है. फ्लड विभाग के नाले की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. इस वजह से लोग सड़क पर पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं. स्थानीय निगम पार्षद ने समस्या के लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी पार्षद कन्हैया लाल ने कहा कि यह नाला फ्लड विभाग के अंतर्गत आता है, जहां से पानी का रिसाव होते रहता है. वहीं गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिस वजह से लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. सफाई कर्मचारियों को भी साफ करने में मुश्किल हो रहा है.
पार्षद ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी सुरेंद्र से बात भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से नाले का गंदा पानी सड़क जमा हुआ है. सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है और बीमारियों का डर भी सता रहा है.