ETV Bharat / state

सीलमपुर : पानी को तरस रहे मौजपुर की श्याम गली के लोग - पानी को तरस रहे मौजपुर की श्याम गली के लोग

सीलमपुर (Seelampur) विधानसभा के मौजपुर इलाके के गुरुद्वारा श्याम गली ( Shyam Gali ) के लोग वर्षों से पानी की किल्लत (Water Crisis) झेल रहे हैं. लोग इसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक से भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान तो दूर MLA और उनकी टीम ने इलाके का जायजा तक नहीं लिया. लोगों को भीषण गर्मी में भी पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.

Water crisis in Shyam Gali of Maujpur Delhi
श्याम गली
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही दिल्ली वालों को 20 हजार लीटर पानी मुक्त देने के दावे करते रहते हों, लेकिन सच्चाई अलग है. बात की जाए तो सीलमपुर (Seelampur ) विधानसभा के मौजपुर वार्ड में लगने वाले गुरुद्वारा मोहल्ला (Gurdwara Mohalla) की गली नंबर 7 श्याम गली ( Shyam Gali Water Crisis) में पानी को सैकड़ों लोग तरस रहे हैं. हालत यह है कि पिछले कई सालों से बार-बार शिकायत के बाद भी जन प्रतिनिधियों से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सीलमपुर विधायक (Seelampur MLA) अब्दुल रहमान से कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई भी इस तरफ ख्याल नहीं करता, जिसकी वजह से गली की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-छतरपुर : मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान, खरीद रहे प्राइवेट टैंकर

बदलते रहे विधायक, नहीं बदली लोगों की समस्या

स्थानीय निवासी शानू भाई ने बताया कि वैसे तो इस गली में कुछ सालों पहले तक गंदे पानी और कम प्रेशर होने की समस्या थी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक हाजी इशराक ने गली का कनेक्शन एक नई लाइन से जुड़वा दिया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, यमुना में अमोनिया से जलापूर्ति बाधित

नई लाइन जुड़ने के बाद से यहां आने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो गया. कह सकते हैं कि विधायक बदलने के बाद भी यहां के लोगों की परेशानी का कोई समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-चाणक्यपुरी के संजय कैंप में पानी की किल्लत से लोग परेशान

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही दिल्ली वालों को 20 हजार लीटर पानी मुक्त देने के दावे करते रहते हों, लेकिन सच्चाई अलग है. बात की जाए तो सीलमपुर (Seelampur ) विधानसभा के मौजपुर वार्ड में लगने वाले गुरुद्वारा मोहल्ला (Gurdwara Mohalla) की गली नंबर 7 श्याम गली ( Shyam Gali Water Crisis) में पानी को सैकड़ों लोग तरस रहे हैं. हालत यह है कि पिछले कई सालों से बार-बार शिकायत के बाद भी जन प्रतिनिधियों से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सीलमपुर विधायक (Seelampur MLA) अब्दुल रहमान से कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई भी इस तरफ ख्याल नहीं करता, जिसकी वजह से गली की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-छतरपुर : मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान, खरीद रहे प्राइवेट टैंकर

बदलते रहे विधायक, नहीं बदली लोगों की समस्या

स्थानीय निवासी शानू भाई ने बताया कि वैसे तो इस गली में कुछ सालों पहले तक गंदे पानी और कम प्रेशर होने की समस्या थी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक हाजी इशराक ने गली का कनेक्शन एक नई लाइन से जुड़वा दिया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, यमुना में अमोनिया से जलापूर्ति बाधित

नई लाइन जुड़ने के बाद से यहां आने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो गया. कह सकते हैं कि विधायक बदलने के बाद भी यहां के लोगों की परेशानी का कोई समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-चाणक्यपुरी के संजय कैंप में पानी की किल्लत से लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.