नई दिल्ली: किराड़ी में RWA द्वारा परीक्षा देने आए छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए वाटर कूलर लगाया जाना है, जिससे उन्हें इस भीषण गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था उपलब्ध होगी.
दरअसल दिल्ली की भीषण गर्मी किसी की भी सेहत खराब करने के लिए काफी है, ऐसे में किराड़ी के नीति विहार में स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा एक पहल की गई है, जिसके चलते नीति विहार वेलफेयर एसोसिएशन और उड़ान स्माइल फाउंडेशन द्वारा एक शिक्षण संस्थान के पास लोगों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जानी है. इस वाटर कूलर के लग जाने से यहां परीक्षा देने आए छात्रों और उनके अभिभावकों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि यह वाटर कूलर अगले कुछ दिनों में लग जाएगा, जिससे आस पास के लोगों के लिए भी पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी.
बहरहाल राजधानी दिल्ली में गर्मी का पारा ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में पानी की समस्या आम देखने को मिलती है. लिहाजा एक आरडब्ल्यूए द्वारा उठाया जाने वाला यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप