नई दिल्ली: दिल्ली से पुष्पा अंदाज में अवैध शराब सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तस्कर लकड़ी के दरवाजों में छुपाकर अवैध शराब की सप्लाई किया करते थे.
उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि पूरे इलाके में अवैध रूप से बिकने वाली शराब को लेकर एक मुहिम की शुरूआत की गई है. इसी आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को अवैध शराब के बारे में गुप्त जानकारी मिली. सूचना के मुताबिक अवैध शराब की एक बड़ी खेप दिल्ली से बिहार (Supply of illegal liquor from Delhi to Bihar) के लिए रवाना होने वाली थी. पुलिस को जानकारी मिली कि रोहिणी सेक्टर 25 के पास अवैध शराब की एक बड़ी खेप जो लकड़ी के दरवाजों में छुपा कर बिहार भेजी जानी है जहां सरकार की तरफ से शराब बिक्री पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा इलाके में ट्रैप बिछाकर आरोुपियों को दबोच लिया.
ये भी पढे़ं: चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार को दिल्ली की आधी आबादी की चिंता
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोशन और सरबजीत सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस से पूछताछ में अपराधियों ने यह अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने की बात को स्वीकार किया. पुलिस ने इनके पास से 2112 बोतल अवैध शराब और 6 लकड़ी के दरवाजे बरामद किए हैं. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप