ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में दो गुटों ने चाकुओं से एक दूसरे पर किया हमला, तीन घायल

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है. यहां 10 जनवरी की शाम को कुछ लड़कों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें तीन युवक घायल हो गए. घायलों का इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है.

delhi crime news
जहांगीरपुरी में चाकूबाजी की घटना
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:03 PM IST

जहांगीरपुरी में चाकूबाजी की घटना

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब जहांगीरपुरी में दो गुटों में झड़प होने का मामला सामने आ रहा है. इस दौरान दोनों गुटों ने चाकू से एक दूसरे पर हमला बोला. इस हमले में तीन युवक घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह झड़प मंगलवार 10 जनवरी की शाम को हुई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इलाके के लड़कों पर हमला करने का शक है.

मामला जहांगीरपुरी के आईटीआई के सामने का है. यहां एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. इसके बाद यह झगड़ा दो गुटों में तब्दील हो गया. मुख्य सड़क पर दो गुटों के बीच पर जमकर चाकूबाजी हुई. इसमें तीन युवक घायल हो गए. बाकी के लोग मौका ए वारदात से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक भी जहांगीरपुरी इलाके के ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार यानी 10 जनवरी की देर शाम एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हो रही है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इससे पहले भी जहांगीरपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी है. अपना वर्चस्व जमाने के लिए कुछ युवक इस तरीके की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

फिलहाल, घायलों का इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में जारी है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें ज्यादातर नाबालिग बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीन से चार लड़कों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

जहांगीरपुरी में चाकूबाजी की घटना

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब जहांगीरपुरी में दो गुटों में झड़प होने का मामला सामने आ रहा है. इस दौरान दोनों गुटों ने चाकू से एक दूसरे पर हमला बोला. इस हमले में तीन युवक घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह झड़प मंगलवार 10 जनवरी की शाम को हुई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इलाके के लड़कों पर हमला करने का शक है.

मामला जहांगीरपुरी के आईटीआई के सामने का है. यहां एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. इसके बाद यह झगड़ा दो गुटों में तब्दील हो गया. मुख्य सड़क पर दो गुटों के बीच पर जमकर चाकूबाजी हुई. इसमें तीन युवक घायल हो गए. बाकी के लोग मौका ए वारदात से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक भी जहांगीरपुरी इलाके के ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार यानी 10 जनवरी की देर शाम एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हो रही है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इससे पहले भी जहांगीरपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ चुकी है. अपना वर्चस्व जमाने के लिए कुछ युवक इस तरीके की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

फिलहाल, घायलों का इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में जारी है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें ज्यादातर नाबालिग बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीन से चार लड़कों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.