ETV Bharat / state

रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में कारोबारियों ने किया एमसीडी का पुतला दहन - delhi latest news

राजधानी के रोहतास नगर विधानसभा में मार्केट एंड ट्रेंडर्स एशोसिएशन के लोगों ने एमसीडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एमसीडी का पुतला दहन भी किया गया. लोगों ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की यह ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Traders burnt effigy of MCD in Rohtas Nagar
Traders burnt effigy of MCD in Rohtas Nagar
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:34 PM IST

कारोबारियों ने एमसीडी का पुतला दहन किया

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के मंडोली रोड मार्केट एंड ट्रेंडर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का पुतला दहन किया. कारोबारियों का कहना है कि नगर निगम ने सफाई के नाम पर कारोबारियों से 500 रुपये बसूलने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. लोगों ने एमसीडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया.

इस मौके पर लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करदाताओं के पैसों से शीश महल तो खड़ा कर लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने सफाई के नाम पर 500 रुपये का शुल्क लेने की तैयारी कर ली. मार्केट एसोसिएशन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि वह साफ सफाई के नाम पर नगर निगम को पैसे दे.

यह भी पढ़ें-पार्क में बेकार पड़े सामान से एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

वहीं, मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा ने कहा कि 2017 में भी इसी तरह का एक बिल पारित होना था. लेकिन भाजपा ने उस वक्त बिल को पास नहीं किया था. जब नगर निगम का काम ही साफ-सफाई है तो फिर इसके लिए पैसे क्यों दिए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जब से आम आदमी पार्टी नगर निगम में आई है, तब से किसी न किसी बात को लेकर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. अगर अरविंद केजरीवाल से नगर निगम नहीं संभाला जा रहा है तो मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-इस साल तीन बायो गैस संयंत्र आरंभ करेगा एमसीडी, नंगली डेयरी स्थित बायो गैस संयंत्र में परीक्षण शुरू

कारोबारियों ने एमसीडी का पुतला दहन किया

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के मंडोली रोड मार्केट एंड ट्रेंडर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का पुतला दहन किया. कारोबारियों का कहना है कि नगर निगम ने सफाई के नाम पर कारोबारियों से 500 रुपये बसूलने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. लोगों ने एमसीडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया.

इस मौके पर लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करदाताओं के पैसों से शीश महल तो खड़ा कर लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने सफाई के नाम पर 500 रुपये का शुल्क लेने की तैयारी कर ली. मार्केट एसोसिएशन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि वह साफ सफाई के नाम पर नगर निगम को पैसे दे.

यह भी पढ़ें-पार्क में बेकार पड़े सामान से एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

वहीं, मार्केट एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा ने कहा कि 2017 में भी इसी तरह का एक बिल पारित होना था. लेकिन भाजपा ने उस वक्त बिल को पास नहीं किया था. जब नगर निगम का काम ही साफ-सफाई है तो फिर इसके लिए पैसे क्यों दिए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जब से आम आदमी पार्टी नगर निगम में आई है, तब से किसी न किसी बात को लेकर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. अगर अरविंद केजरीवाल से नगर निगम नहीं संभाला जा रहा है तो मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-इस साल तीन बायो गैस संयंत्र आरंभ करेगा एमसीडी, नंगली डेयरी स्थित बायो गैस संयंत्र में परीक्षण शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.