ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर ने किया जिम का उद्घाटन, फिट रहने का दिया संदेश - health to fight corona

उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में मोहनपुरी गली नंबर 6 पर तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा ने एक जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को फिट रहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जिम करने के लिए जागरूक किया.

Tihar jail deputy jailer inaugurated gym in delhi
तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर ने किया जिम का उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके के मोहनपुरी गली नंबर 6 में एस के जिम का उद्घाटन किया गया. जिसका सुभारंभ फिटनेस आइकन कहे जाने वाले तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर जिम संचालक और इलाके के जिम्मेदार नागरिकों ने मुख्य अतिथि डिप्टी जेलर को फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. दीपक शर्मा ने जिम का उद्घाटन करने के साथ ही जिम संचालक रचित कुमार शर्मा के साथ मशीनों पर एक्सरसाइज करके वहां मौजूद युवाओं को एक नई एनर्जी प्रदान की.

तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर ने किया जिम का उद्घाटन

खुद को रखें फिट

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी जेलर दीपक शर्मा ने कहा कि यकीनन कोरोना काल एक मुश्किल समय था. इस दौरान खुद को फिट रखकर किसी भी बीमारी को हराया का सकता है. युवाओं को जिम करके अपने शरीर को मजबूत बनाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके. आज युवा बुराई की तरफ तेजी से आकर्षित हो जाते हैं, ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि खाली समय का सदुपयोग जिम करके किया जाए.



गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिम करें
दीपक शर्मा ने इस मौके पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, ऐसे में सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी है बहुत जरूरी, सार्वजनिक स्थानों पर सदैव मास्क लगाकर रखें, समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें.



लॉकडाउन में लंबे समय तक बंद रहे जिम
गौरतलब है कि महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिम लंबे समय तक बंद रहे. यहां तक कि एक के बाद एक करके चार अनलॉक होने के बावजूद सरकार ने जिम नहीं खोले. जिम संचालकों ने तो जिम खोले जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. अनलॉक 5 में जाकर कहीं सरकार ने समाजिक दूरी समेत दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत के साथ जिम खोले जाने का ऐलान किया. जिम खोले जाने के बाद से लगातार पुराने के साथ ही नए जिम भी जरूरत के मुताबिक खोले जा रहे हैं.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके के मोहनपुरी गली नंबर 6 में एस के जिम का उद्घाटन किया गया. जिसका सुभारंभ फिटनेस आइकन कहे जाने वाले तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर दीपक शर्मा ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर जिम संचालक और इलाके के जिम्मेदार नागरिकों ने मुख्य अतिथि डिप्टी जेलर को फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. दीपक शर्मा ने जिम का उद्घाटन करने के साथ ही जिम संचालक रचित कुमार शर्मा के साथ मशीनों पर एक्सरसाइज करके वहां मौजूद युवाओं को एक नई एनर्जी प्रदान की.

तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर ने किया जिम का उद्घाटन

खुद को रखें फिट

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी जेलर दीपक शर्मा ने कहा कि यकीनन कोरोना काल एक मुश्किल समय था. इस दौरान खुद को फिट रखकर किसी भी बीमारी को हराया का सकता है. युवाओं को जिम करके अपने शरीर को मजबूत बनाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके. आज युवा बुराई की तरफ तेजी से आकर्षित हो जाते हैं, ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि खाली समय का सदुपयोग जिम करके किया जाए.



गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिम करें
दीपक शर्मा ने इस मौके पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, ऐसे में सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी है बहुत जरूरी, सार्वजनिक स्थानों पर सदैव मास्क लगाकर रखें, समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें.



लॉकडाउन में लंबे समय तक बंद रहे जिम
गौरतलब है कि महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिम लंबे समय तक बंद रहे. यहां तक कि एक के बाद एक करके चार अनलॉक होने के बावजूद सरकार ने जिम नहीं खोले. जिम संचालकों ने तो जिम खोले जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. अनलॉक 5 में जाकर कहीं सरकार ने समाजिक दूरी समेत दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत के साथ जिम खोले जाने का ऐलान किया. जिम खोले जाने के बाद से लगातार पुराने के साथ ही नए जिम भी जरूरत के मुताबिक खोले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.