नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में निर्माणाधीन गेट गिरने से 3 लोग घायल हो गए हैं. इस गेट का शिलान्यास स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने किया था. बताया जा रहा है कि भगवान परशुराम के नाम से इस गेट को बनाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक वेस्ट ज्योति नगर क्षेत्र में एक गेट का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. इस की नींव स्थानीय विधायक गोपाल राय ने रखी थी. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि चुनाव से पहले भगवान परशुराम के नाम से इस गेट का शिलान्यास किया गया था.
यहां के निगम पार्षद आम आदमी पार्टी के साजिद खान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव में वोट लेने के लिए गेट का शिलान्यास किया गया था और काफी लंबे समय से इसका काम लंबित पड़ा हुआ था.
लेंटर डालते समय हादसा
गेट के ऊपरी हिस्से पर लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी गेट का मलबा नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 3 लेवर को चोटें आई. घायल मजदूर ने बताया कि ऊपरी हिस्से पर लोहे के काम को मजबूती से नहीं किया गया है. लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. घायलों में अली रजा, मोहम्मद जमील और रामदेव शामिल हैं.