नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में 25 फरवरी को हुए हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले मोहम्मद अनवर के शव की पहचान अब डीएनए टेस्ट के जरिए होगी. पुलिस को घटनास्थल से एक जला हुआ पैर मिला था. जिसे मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.
अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ के निवासी गुलशन ने यह दावा किया है कि यह उसके पिता का पैर है, जिसके बाद अब डीएनए टेस्ट के जरिए गुलशन के पिता की पहचान की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से अस्पताल पहुंची गुलशन ने बताया कि 25 फरवरी को उनके बड़े चाचा ने उन्हें फोन पर बताया कि मेरे पिता को हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने मार दिया है. फिर हम बुधवार को दिल्ली पहुंचे. जहां हमें डॉक्टरों ने एक जला हुआ पैर दिखाया.
अब डीएनए टेस्ट के जरिए ही यह पता चल पाएगा कि वह मेरे पिता है कि नहीं, क्योंकि जिस जगह से यह पैर बरामद हुआ है वहीं पर मेरे पिता रहते थे और हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उनकी हत्या कर दी थी.
आर्थिक तंगी से जूझ रही है गुलशन
अपना डीएनए टेस्ट कराने पहुंची गुलशन ने बताया कि उसके पति के 4 साल पहले एक दुर्घटना में आंख की रोशनी चली गई थी. जिसके बाद उनके पिता ही उनके सहारा थे. अब पिता की हत्या हो जाने के बाद उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.