ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी आई ऑपरेशन थियेटर सेवा लोगों के लिए शुरू - सफदरजंग अस्पताल में नेत्रदान पखवारा

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार को सफदरगंज अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी आई ऑपरेशन थियेटर सेवा लोगों के लिए शुरू कर दी गई. इसमें लोगों का आसानी से ऑपरेशन हो सकेगा.

सफदरगंज अस्पताल
सफदरगंज अस्पताल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में नेत्रदान पखवारा मनाया जा रहा है. इसमें कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि जन साधारण में नेत्र दान को लेकर जागरुकता बढ़े. कोशिश की जा रही है कि जनता में जो नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां है वो मिटे और ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान के लिए आगे आए. इसी कड़ी में बुधवार को नेत्र विभाग में सुपर स्पेशलिटी आई ऑपरेशन थियेटर जनता की सेवा के लिए शुरू किया गया.

उदघाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार ने किया. ये अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर नेत्र की जटिल शल्य क्रिया के लिए शुरू किया गया है, जिसमें विट्रो रेटीना, ग्लैकोमा की एडवांस सर्जरी, बच्चो की आंखों की जटिल सर्जरी, इंडो लेजर, आदि सर्जरी की जाएगी. ये जटिल नेत्र सर्जरी एक विशेष अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर में ही मुमकिन है, जो अधिकांश सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं. इस तरह की सर्जरी की कीमत भी काफी होती है. इस वजह से बहुत से मरीज इलाज के अभाव में जिंदगी बसर कर रहे हैं.

डॉ वंदना तलवार ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में इस प्रकार की जटिल नेत्र चिकित्सा सेवा का विस्तार होना आम जनमानस के लिए अच्छी खबर है. खासकर उन मरीजों के लिए जो इस तरह के महंगे इलाज के खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में इस प्रकार की उन्नत सर्जरी की शुरुआत यहां के प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा और स्पेशलिटी बेस्ड प्रशिक्षित सर्जन की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकेगा. नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज मेहता कहते हैं कि ये मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर खासकर उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जो प्राइवेट अस्पताल में इतनी महंगी सर्जरी नहीं करा सकते हैं.

नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में नेत्रदान पखवारा मनाया जा रहा है. इसमें कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि जन साधारण में नेत्र दान को लेकर जागरुकता बढ़े. कोशिश की जा रही है कि जनता में जो नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां है वो मिटे और ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान के लिए आगे आए. इसी कड़ी में बुधवार को नेत्र विभाग में सुपर स्पेशलिटी आई ऑपरेशन थियेटर जनता की सेवा के लिए शुरू किया गया.

उदघाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार ने किया. ये अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर नेत्र की जटिल शल्य क्रिया के लिए शुरू किया गया है, जिसमें विट्रो रेटीना, ग्लैकोमा की एडवांस सर्जरी, बच्चो की आंखों की जटिल सर्जरी, इंडो लेजर, आदि सर्जरी की जाएगी. ये जटिल नेत्र सर्जरी एक विशेष अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर में ही मुमकिन है, जो अधिकांश सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं. इस तरह की सर्जरी की कीमत भी काफी होती है. इस वजह से बहुत से मरीज इलाज के अभाव में जिंदगी बसर कर रहे हैं.

डॉ वंदना तलवार ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में इस प्रकार की जटिल नेत्र चिकित्सा सेवा का विस्तार होना आम जनमानस के लिए अच्छी खबर है. खासकर उन मरीजों के लिए जो इस तरह के महंगे इलाज के खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में इस प्रकार की उन्नत सर्जरी की शुरुआत यहां के प्रशिक्षु डॉक्टरों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा और स्पेशलिटी बेस्ड प्रशिक्षित सर्जन की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकेगा. नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज मेहता कहते हैं कि ये मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर खासकर उन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी जो प्राइवेट अस्पताल में इतनी महंगी सर्जरी नहीं करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.