ETV Bharat / state

सिख एडवाइजरी मेंबर ने अल्पसंख्यक आयोग को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किया दान - सिख एडवाइजरी मेंबर

समाजसेवी और दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गुरबचन सिंह चौहान ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया.

Sikh Advisory Member
सिख एडवाइजरी मेंबर
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: महामारी और लॉकडाउन के मुश्किल दौर में हर कोई अपने-अपने रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में अल्पसंख्यक आयोग सिख एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गुरबचन सिंह चौहान ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को डोनेट किया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि मुश्किल समय में जब दिल्ली सरकार लोगों की जान बचाने में हर तरह की कोशिश कर रही है. ऐसे में यह सभी की जिम्मेदारी बन जाती है कि हर कोई आगे बढ़कर इंसानियत के लिए काम करे ताकि बीमारी से जाने वाली जान बचाई जा सके.

पढ़ें- दिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले

लोगों की मदद के लिए दिया कंसंट्रेटर

गुरबचन सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता लगा कि कुछ जरूरतमंद लोग कमीशन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर रहे हैं, इसी को देखते हुए उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान को दिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी उन्हें अगर जरूरत होगी तो वह और भी कंसंट्रेटर मुहैया कराएंगे. इस मौके पर उनके साथ गुरमीत सिंह चौहान, अनुज शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.

इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि जल्द ही कमीशन में और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच जाएंगे, जिस किसी को भी ऑक्सीजन की कमी होगी और डॉक्टर उन्हें ऑक्सीजन की सलाह देते हैं वह जरूरतमंद लोग कमीशन के दफ्तर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जाकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं. जरूरत पूरी होने पर कमीशन को वापस लौटा देगें. इस तरह से जरूरतमंद की जान बच जाएगी.

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

'लॉकडाउन से कोरोना हुआ कम'

लॉकडाउन खुलने के एक सवाल पर जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी को काबू करने के लिए लॉकडाउन लगाकर जिस तरह से कोशिश की और दिल्ली वालों ने भी जिस सहनशीलता के साथ लॉकडाउन और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया है. उसका ही नतीजा है कि आज दिल्ली में कोविड के मामलों में बहुत तेजी से गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार अगर अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करती है तो ऐसे में दिल्ली वालों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतते हुए गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ताकि दिल्ली को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त किया जा सके, दिल्ली वालों को वैक्सीनेशन में भी बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि सरकार को इसमें मदद मिल सके.

नई दिल्ली: महामारी और लॉकडाउन के मुश्किल दौर में हर कोई अपने-अपने रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में अल्पसंख्यक आयोग सिख एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गुरबचन सिंह चौहान ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को डोनेट किया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि मुश्किल समय में जब दिल्ली सरकार लोगों की जान बचाने में हर तरह की कोशिश कर रही है. ऐसे में यह सभी की जिम्मेदारी बन जाती है कि हर कोई आगे बढ़कर इंसानियत के लिए काम करे ताकि बीमारी से जाने वाली जान बचाई जा सके.

पढ़ें- दिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले

लोगों की मदद के लिए दिया कंसंट्रेटर

गुरबचन सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता लगा कि कुछ जरूरतमंद लोग कमीशन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर रहे हैं, इसी को देखते हुए उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान को दिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी उन्हें अगर जरूरत होगी तो वह और भी कंसंट्रेटर मुहैया कराएंगे. इस मौके पर उनके साथ गुरमीत सिंह चौहान, अनुज शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.

इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि जल्द ही कमीशन में और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच जाएंगे, जिस किसी को भी ऑक्सीजन की कमी होगी और डॉक्टर उन्हें ऑक्सीजन की सलाह देते हैं वह जरूरतमंद लोग कमीशन के दफ्तर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जाकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं. जरूरत पूरी होने पर कमीशन को वापस लौटा देगें. इस तरह से जरूरतमंद की जान बच जाएगी.

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

'लॉकडाउन से कोरोना हुआ कम'

लॉकडाउन खुलने के एक सवाल पर जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी को काबू करने के लिए लॉकडाउन लगाकर जिस तरह से कोशिश की और दिल्ली वालों ने भी जिस सहनशीलता के साथ लॉकडाउन और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया है. उसका ही नतीजा है कि आज दिल्ली में कोविड के मामलों में बहुत तेजी से गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार अगर अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करती है तो ऐसे में दिल्ली वालों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतते हुए गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ताकि दिल्ली को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त किया जा सके, दिल्ली वालों को वैक्सीनेशन में भी बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि सरकार को इसमें मदद मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.