नई दिल्ली: मुसलमानों के धर्मग्रंथ पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए कोर्ट में याचिका डालने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में टीम अमीरो युवा ब्रिगेड ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपना विरोध जताया है. ब्रिगेड की तरफ से हस्ताक्षरों वाला यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा ताकि रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने अब्दुल अमीर अमीरो के नेतृत्व में पुरानी दिल्ली के बेहद भीड़भाड़ वाले सुई वालान चौक पर पवित्र कुरान का अपमान करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया.
अभियान के दौरान इलाके के सैकड़ों महिला पुरुषों ने ब्रिगेड के कैनवास पर अपने हस्ताक्षर करके विरोध जताया. ब्रिगेड के आह्वान पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों का साफ कहना था कि कुरान का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिस तरह से कुरान की आयतों के खिलाफ वसीम रिजवी ने अदालत का रुख किया है वैसा तो कोई गैर मुस्लिम भी नहीं करता है.
'रिजवी के खिलाफ दुनिया भर में गुस्सा'
वसीम रिजवी की इस हरकत के खिलाफ देश दुनिया के मुसलमानों में गुस्सा है और सभी लोग चाहते हैं कि मुसलमानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- GNCTD एमेंडमेंट बिल के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, केंद्र पर बरसे केजरीवाल
'रिजवी जैसे लोगों की वजह से इस्लाम बदनाम'
वसीम रिजवी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने वाले युवा ब्रिगेड के संरक्षक अब्दुल अमीर अमीरो ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोगों की वजह से ही आज मुसलमान बदनाम हो रहा है. ऐसे लोग कुरान के लिए इस तरह की सोच रखते हैं जबकि कुरान दुनिया में शांति और अमन ओ अमान का पैगाम देता है.
इस मौके पर दिलदार हुसैन बैग ने कहा कि जिस तरह से युवा ब्रिगेड समाजिक मुद्दों को उठाता रहा है उसी तरह से इस मामले को भी ब्रिगेड ने बेहद गंभीरता से लिया है क्योंकि यह मामला इस्लाम से ताल्लुक रखता है और इससे हमारे जज़्बात जुड़े हुए हैं. हम चाहते हैं कि रिजवी नाम के इस शैतान को इसके किए की सजा जरूर मिले. धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.
'वसीम रिजवी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'
फरहत हसन ने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि वसीम रिजवी के खिलाफ जितनी भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है करनी चाहिए क्योंकि यह धर्म से जुड़ा मामला है ऐसे में मोदी जी को इसमें दखल देकर रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.