नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली जाफराबाद थाना पुलिस की टीम ने एक दुकानदार को चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की दुकान से 180 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौजपुर के विजय मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय सादिक के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि हाल के वर्षों में चाइनीज मांझे के खतरे को देखते हुए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है. लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी स्थानीय बाजारों में चाइनीज मांझा बेच रहे हैं. जिसकी वजह से हर साल स्वतंत्रता दिवस से पहले दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मामले बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट
क्षेत्र में चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए एसएचओ /पीएस जाफराबाद की निगरानी में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा गया और एक दुकानदार को पकड़ लिया, जो घातक चाइनीज मांझा बेच रहा था. उसकी दुकान की तलाशी के दौरान चाइनीज मांझे के कुल 180 रोल बरामद किए गए.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/आईपीसी और 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत जाफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने जाफराबाद इलाके से खतरनाक चाइनीज मांझे के सप्लायर ईशान बवेजा को गिरफ्तार कर उसके पास से 205 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया था. इसके अलावा उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने चाइनीज मांझा के एक सक्रिय डीलर जाकिर को जाफराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया था.
ये भी पढ़ें: बैन के बावजूद दिल्ली में जान ले रहा चाइनीज मांझा, पुलिस बोल रही अनट्रेस